पटना: बिहार में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU parliamentary board chairman Upendra Kushwaha) ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नेता रैली में जो भाषण दे रहे हैं उससे प्रमाणित हो रहा है कि भाजपा बड़का झुट्ठा पार्टी है.
पढ़ें-तेजस्वी यादव बोले- अमित शाह सिर्फ बेकार की बात करने आए थे
"कल भाजपा की दो रैली हुई एक अमित शाह ने पूर्णिया में किया और दूसरा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के मदुरै में किया. दोनो रैली में भाजपा नेताओं ने झूठ बोला. पूर्णिया में अमित शाह ने कहा की हवाई अड्डा बनकर तैयार है यात्री, सुविधा शुरू होगी जबकि सच्चाई यह है कि पूर्णिया में हवाई अड्डा निर्माण के लिए अभी तक जमीन अधिग्रहण का मामला फंसा हुआ है. कोई काम नहीं हुआ है और अमित शाह चालाकी से झूठ बोल गएं और जनता को कहा कि ताली बजाओ. जनता क्या करती रैली में आई थी सामने अमित शाह थे झूठ पर भी ताली बजानी पड़ी, लेकिन जनता मन ही मन सोचती रही की एयरपोर्ट बना नहीं यात्री विमान सेवा शुरू कैसे होगी."-उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड
बीजेपी को कहा बड़का झूठा पार्टी: दूसरी रैली जो बीजेपी ने तमिलनाडु के मदुरई में की, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल थें उसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, जेपी नड्डा ने कहा है मदुरई में एम्स का काम 95 प्रतिशत हो गया है और जल्द ये अस्पताल बन जाएगा, जबकि वहां से जो वीडियो आया है उसको देखने पर लगता है कि जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है और सफेद झूठ जेपी नड्डा बोल गएं. तो कुल मिलाकर देखें तो अपने भाषण से बीजेपी के नेता ने सिद्ध कर दिया की जो बात हमलोग कहते हैं कि बीजेपी बड़का झुट्ठा पार्टी है वो सही है.
उपेंद्र कुशवाहा जनता से की अपील: हम आम लोगो से भी अपील करते हैं कि बीजेपी नेताओं के झांसे में नहीं आए इन लोगो का काम है झांसा देना, जुमला बोलना जो अब फिर से ये लोग करने लगे हैं. बीजेपी के विरोध में विपक्ष एकजुट हो रहा है तो अब ये लोग घूम-घूम कर फिर से झूठ बोलकर लोगो को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातो में फंसा रहे हैं. जनता भी जानती है की ऐसे लोग झूठ परोस रहे हैं और इस बार इन्हे मौका नहीं देना है.
पढ़ें-लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है.. बोले अमित शाह