ETV Bharat / state

ऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'

अररिया के फारबिसगंज में रेंडमली जांच कराई गई तो 542 लोगों के नाम के सामने मोबाइल नंबर की जगह 0000 अंकित था. 26 जिलों में 12 टीमें जांच कर रही है. अब तक 12 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है.

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:08 AM IST

CORONA
CORONA

पटना: बिहार में कोरोना जांच फर्जीवाड़े के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. 12 से ज्यादा कर्मियों के सस्पेंड के बाद उनके द्वारा बनाए गए फर्जी रिपोर्ट सामने आ रहे हैं. अररिया के फारबिसगंज में रेंडमली जांच कराई गई तो 542 लोगों के नाम के सामने मोबाइल नंबर की जगह 0000 अंकित था.

स्वास्थ्य विभाग के जांच के आदेश के बाद फारबिसगंज में हड़कंप मचा हुआ है. रजिस्टर को खंगाला जा रहा है कि आखिर रजिस्टर में 0000 कैसे अंकित है. फर्जीवाड़े की आशंका के बीच लगातार जांच चल रही है.

फारबिसगंज की रिपोर्ट
फारबिसगंज की रिपोर्ट

इस मामले को लेकर विपक्ष भी नीतीश सरकार पर हमलावर है. इधर मामला सामने आने के बाद नीतीश सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालाकि बीजेपी अब इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती. स्वास्थ्य महकमा बीजेपी के खेमे से आता है. इसलिए खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कमान संभाल ली है. उन्हें कोरोना टेस्टिंग को मानवीय भूल बताया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच घोटाला: संजय जायसवाल ने आंकड़ों के खेल को बताया मानवीय भूल

जांच के लिए बनाई गई टीम
पूरे बिहार में कोविड टेस्ट से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है. स्वास्थ विभाग की 12 टीमें अलग-अलग जिलों में जा कर जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि 26 जिलों में जांच कराई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप का वैक्सीन पर सवाल, स्वास्थ्य विभाग का जवाब- पूरी तरह सुरक्षित

कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी, अब तक 12 सस्पेंड
कोरोना जांच में गड़बड़ी करने के आरोप में अब तक 12 लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है. जिसमें सात लोगों को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया. शनिवार को जिन तीन लोगों को सस्पेंड किया गया, उनमें डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर भी शामिल हैं. जबकि रविवार को शिवहर में 2 कर्मियों को निलंबित किया गया है वहीं 2 को शोकॉज नोटिस दिया गया है. इन सभी को कोरोना जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

यह भी पढ़ें: अपने खेमे वाले मंत्रालय के बचाव में उतरी बीजेपी, कोरोना टेस्टिंग में घोटाले को बताया मानवीय भूल !

क्या है मामला?
दरअसल, बिहार में कोरोना जांच में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जनवरी, 18 जनवरी और 25 जनवरी को जमुई जिले के सिकन्दरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 183 लोगों की जांच हुई.

यह भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट SCAM: मुजफ्फरपुर में भी आंकड़ों में फर्जीवाड़ा का खेल, लीपापोती की कवायद शुरू

13 लोगों के नाम पर लिखा एक मोबाइल नंबर?
हालांकि, जांच में जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला था. रिपोर्ट की माने तो, सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिन लोगों का कोरोना जांच किया गया था, उनमें से 13 लोग ऐसे हैं, जिनके नाम के सामने एक ही मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मुख्यालय में डाटा एंट्री स्टॉफ ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले पीएचसी के कर्मचारियों को दोषी ठहराया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बिहार : कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड

CM नीतीश ने क्या कहा था
'मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से हमने पूछा है. पूरी गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी भी स्तर से कोई गड़बड़ी होगी तो उसे छोड़ेंगे नहीं, कार्रवाई करेंगे. मुझे प्रधान सचिव ने बताया है कि 22 जिलों में जांच हो गई है. इनमें एक जगह पर कोई मामला मिला है, जिसपर कार्रवाई भी हुई है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच गड़बड़ी मामले पर बोले मंगल पांडेय- सरकार है संवेदनशील, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लगाए आरोप
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. तेजस्वी का आरोप है कि बिहार में फर्जी कोरोना टेस्ट दिखाकर नेताओं और अधिकारियों ने अरबों रुपये का घोटाला किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड

तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा है, "हम जमीनी लोग हैं, जनता से सीधा फीडबैक लेते हैं, इसलिए महीनों पूर्व कोरोना घोटाले का अंदेशा होने पर जांच की मांग रखी थी. CM ने सदन में आश्वस्त भी किया लेकिन आज तक कमेटी नहीं बनाई क्योंकि चुनाव पूर्व अरबों का बंदरबांट करना था. CM सदन में भी झूठ बोलने से नहीं कतराते? सदन को गुमराह किया?"

यह भी पढ़ें: राहत भरी खबर: पटना एम्स में नहीं मिला एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज

मनोज झा ने राज्यसभा में उठाया सवाल
वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में भी बिहार में कोरोना जांच में गड़बड़ी संबंधी मामले को उठाया था. इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई'

पटना: बिहार में कोरोना जांच फर्जीवाड़े के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. 12 से ज्यादा कर्मियों के सस्पेंड के बाद उनके द्वारा बनाए गए फर्जी रिपोर्ट सामने आ रहे हैं. अररिया के फारबिसगंज में रेंडमली जांच कराई गई तो 542 लोगों के नाम के सामने मोबाइल नंबर की जगह 0000 अंकित था.

स्वास्थ्य विभाग के जांच के आदेश के बाद फारबिसगंज में हड़कंप मचा हुआ है. रजिस्टर को खंगाला जा रहा है कि आखिर रजिस्टर में 0000 कैसे अंकित है. फर्जीवाड़े की आशंका के बीच लगातार जांच चल रही है.

फारबिसगंज की रिपोर्ट
फारबिसगंज की रिपोर्ट

इस मामले को लेकर विपक्ष भी नीतीश सरकार पर हमलावर है. इधर मामला सामने आने के बाद नीतीश सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हालाकि बीजेपी अब इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहती. स्वास्थ्य महकमा बीजेपी के खेमे से आता है. इसलिए खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कमान संभाल ली है. उन्हें कोरोना टेस्टिंग को मानवीय भूल बताया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच घोटाला: संजय जायसवाल ने आंकड़ों के खेल को बताया मानवीय भूल

जांच के लिए बनाई गई टीम
पूरे बिहार में कोविड टेस्ट से जुड़ी गड़बड़ियों की जांच के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है. स्वास्थ विभाग की 12 टीमें अलग-अलग जिलों में जा कर जांच कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि 26 जिलों में जांच कराई जा रही है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप का वैक्सीन पर सवाल, स्वास्थ्य विभाग का जवाब- पूरी तरह सुरक्षित

कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी, अब तक 12 सस्पेंड
कोरोना जांच में गड़बड़ी करने के आरोप में अब तक 12 लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है. जिसमें सात लोगों को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया. शनिवार को जिन तीन लोगों को सस्पेंड किया गया, उनमें डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर भी शामिल हैं. जबकि रविवार को शिवहर में 2 कर्मियों को निलंबित किया गया है वहीं 2 को शोकॉज नोटिस दिया गया है. इन सभी को कोरोना जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

यह भी पढ़ें: अपने खेमे वाले मंत्रालय के बचाव में उतरी बीजेपी, कोरोना टेस्टिंग में घोटाले को बताया मानवीय भूल !

क्या है मामला?
दरअसल, बिहार में कोरोना जांच में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जनवरी, 18 जनवरी और 25 जनवरी को जमुई जिले के सिकन्दरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 183 लोगों की जांच हुई.

यह भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट SCAM: मुजफ्फरपुर में भी आंकड़ों में फर्जीवाड़ा का खेल, लीपापोती की कवायद शुरू

13 लोगों के नाम पर लिखा एक मोबाइल नंबर?
हालांकि, जांच में जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला था. रिपोर्ट की माने तो, सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिन लोगों का कोरोना जांच किया गया था, उनमें से 13 लोग ऐसे हैं, जिनके नाम के सामने एक ही मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिला मुख्यालय में डाटा एंट्री स्टॉफ ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले पीएचसी के कर्मचारियों को दोषी ठहराया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बिहार : कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड

CM नीतीश ने क्या कहा था
'मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से हमने पूछा है. पूरी गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी भी स्तर से कोई गड़बड़ी होगी तो उसे छोड़ेंगे नहीं, कार्रवाई करेंगे. मुझे प्रधान सचिव ने बताया है कि 22 जिलों में जांच हो गई है. इनमें एक जगह पर कोई मामला मिला है, जिसपर कार्रवाई भी हुई है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें: कोरोना जांच गड़बड़ी मामले पर बोले मंगल पांडेय- सरकार है संवेदनशील, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लगाए आरोप
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा. तेजस्वी का आरोप है कि बिहार में फर्जी कोरोना टेस्ट दिखाकर नेताओं और अधिकारियों ने अरबों रुपये का घोटाला किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड

तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा है, "हम जमीनी लोग हैं, जनता से सीधा फीडबैक लेते हैं, इसलिए महीनों पूर्व कोरोना घोटाले का अंदेशा होने पर जांच की मांग रखी थी. CM ने सदन में आश्वस्त भी किया लेकिन आज तक कमेटी नहीं बनाई क्योंकि चुनाव पूर्व अरबों का बंदरबांट करना था. CM सदन में भी झूठ बोलने से नहीं कतराते? सदन को गुमराह किया?"

यह भी पढ़ें: राहत भरी खबर: पटना एम्स में नहीं मिला एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज

मनोज झा ने राज्यसभा में उठाया सवाल
वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में भी बिहार में कोरोना जांच में गड़बड़ी संबंधी मामले को उठाया था. इस पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई'

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.