मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद उपमुखिया के लिए वोटिंग कराई गई, जिसमें 12 वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया के खिलाफ वोट किया है. बीते 29 दिसंबर को खराट पंचायत की उपमुखिया मानती देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक विशेष बैठक हुई, उसके बाद वोटिंग कराई गई. ऐसे में पंचायत सचिव ने 12 सदस्यों के हटाने के लिए किए गए वोट के जरिए उपमुखिया को बर्खास्त कर दिया है.
नए उपमुखिया के लिए होगा चुनाव: अगले चुनाव की तिथि निर्धारित करने के लिए पत्र भेजा गया है, जिला के निर्देश पर तिथि निर्धारित होते ही पंचायत में उप मुखिया के लिए चुनाव कराया जाएगा. वार्ड सदस्य अजय कुमार शर्मा ने बताया कि "मानती देवी के उपमुखिया बनने के बाद कोई काम नहीं हो पा रहा था, वार्ड सदस्यों के बीच बैठक नहीं हो रही थी, किसी कार्य योजना पर विचार नहीं हो पा रहा था, ऐसे में हम सभी 12 वॉड सदस्यों ने उन्हें पदमुक्त करने का निर्णय लिया और अविश्वास प्रस्ताव उनके खिलाफ लाया."
उपमुखिया पर काम ना करने का आरोप: उपमुखिया के बनने के बाद से किसी भी तरह का कोई काम हो नहीं रहा था. ऐसे में खराट पंचायत के 12 वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाकर वोटिंग की. वार्ड सदस्य वीरेंद्र पांडे ने बताया कि "खराट पंचायत में किसी भी तरह के किसी कार्य योजना पर उपमुखिया मानती देवी कोई रुचि नहीं लेती थी ना ही आपस में सामंजस्य रहा था. इसको लेकर हम सभी ने उन्हें हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव दिया और शुक्रवार को हुई वोटिंग में उन्हें पद मुक्त कर दिया गया."
पढ़ें: मसौढ़ी प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास, BDC के सदस्यों ने BDO के समक्ष दिया प्रस्ताव