पटना: राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र (Bahadurpur Police Station Area) के सैदपुर नहर के रामपुर पुल के पास बुधवार को अज्ञात महिला का शव (Dead Body of Unknown Woman) बहता देख इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पहले बेरहमी से किया कत्ल, आंखे भी निकाली, फिर बोरा में भरकर शव को फेंका
जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर थाना अन्तर्गत सैदपुर नहर में लोगों ने 28 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बहता देखा. नहर में शव मिलने की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सैदपुर नहर पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की. लेकिन युवती की पहचान नहीं की जा सकी. फिलहाल पुलिस ने मृतक की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- 3 दिन से लापता बच्चे की तलाश में जुटे थे परिजन, गन्ने के खेत में बंद बोरे में मिला शव
इस संबंध में बहादुरपुर थाना प्रभारी मोहमद सनोवर खान ने बताया कि स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि एक अज्ञात महिला का शव सैदपुर नहर में बहकर आया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश की गयी. लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.