पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के नारायण बाबू की गली इलाके में अहले सुबह गंगा किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला. शव के मिलने से स्थानीय लोगों मे अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें - दरभंगा-रोहतास-भोजपुर में फायरिंग, दो की मौत, चार घायल
शव की सूचना पर आलमगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है. यह युवक कौन है, कहां से आया, इसकी हत्या हुई या फिर खुद ही इसने आत्महत्या की इसकी जांच पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें - खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक
फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. हर पहलू की जांच के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.