पटना: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया. इस दौरान मौके पर एम्स के डायरेक्टर पीके सिंह, उपाध्यक्ष सीएम सिंह सहित प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने 250 रुपये जमा कर वैक्सीन का डोज लिया.
वैक्सीन के लिए जमा किया पैसा
कोरोना का टीका लगवाने के बाद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज त्योहार का दिन है. देश के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेनी चाहिए. साथ ही आम जनता से अपील किये कि 250 रुपया देकर वैक्सीन लें.
ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के बाद बोले CM नीतीश कुमार, 'वैक्सीन से आशंकित होने की जरूरत नहीं'
टीकाकरण का तीसरा चरण जारी
बता दें कि कोरोना बिहार में कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण जारी है. 1 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना का टीका लिया था.