ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने किया ऐसा ट्वीट किया कि ट्रोल करने लगे यूजर्स - Giriraj Singh Tweet Viral

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को यूजर्स ट्रोल करने में लगे हुए हैं. दरअसल एक ट्वीट के बाद गिरिराज सिंह की अंग्रेजी पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Giriraj Singh
Giriraj Singh
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 4:06 PM IST

पटना : विश्वभर के लोग सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते हैं. राजनेता भी इसका खूब उपयोग करते हैं. पर, कई बार इसपर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो माराक का पात्र बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है बेगूसराय के सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) के साथ. उन्होंने ट्वीट किया किया यूजर्स मजाक करने लगे.

ये भी पढ़ें - बोले गिरिराज सिंह.. नीतीश कुमार PM मैटेरियल क्या.. मुख्यमंत्री मैटेरियल भी नहीं हैं..

गिरिराज सिंह वायरल ट्वीट : दरअसल, गिरिराज सिंह के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'boys pled bell'. दरअसल टी20 विश्वकप में गुरुवार को भारत ने नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Tweet Viral) भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए लिखना चाहते थे, 'boys played well', पर इसकी जगह वह लिख बैठे 'boys pled bell'. फिर क्या था यूजर्स ने निशाना बनाना शुरू कर दिया.

  • boys pled bell

    — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूजर्स ने उड़ाया मजाक : संदीप कुमार मिश्रा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ व्हाट अ लवली इंग्लिश गिरिराज काका।’ रमाकांत रॉय नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, जिनको नहीं समझ में आया, वो पाकिस्तान चला जाए. विपिन राठौर ने लिखा, ‘वाह रे अंग्रेजी’, अनहद ने कमेंट किया हैं, एक मिनिस्टर, जिनको खुद अंग्रेजी नहीं आती. वो अंग्रेजी लिख कर अपना मजाक बनवा रहे हैं.

ऐसे ही कई यूजर्स ने पीएम मोदी को भी टैग करते हुए लिखा कि अपने मंत्री को पढ़ाईए. वहीं कुछ यूजर्स गिरिराज के समर्थन में आकर पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ा रहे थे. क्योंकि जिम्बावे ने पाकिस्तान को हराया था.

पटना : विश्वभर के लोग सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते हैं. राजनेता भी इसका खूब उपयोग करते हैं. पर, कई बार इसपर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो माराक का पात्र बन जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है बेगूसराय के सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) के साथ. उन्होंने ट्वीट किया किया यूजर्स मजाक करने लगे.

ये भी पढ़ें - बोले गिरिराज सिंह.. नीतीश कुमार PM मैटेरियल क्या.. मुख्यमंत्री मैटेरियल भी नहीं हैं..

गिरिराज सिंह वायरल ट्वीट : दरअसल, गिरिराज सिंह के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'boys pled bell'. दरअसल टी20 विश्वकप में गुरुवार को भारत ने नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Tweet Viral) भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए लिखना चाहते थे, 'boys played well', पर इसकी जगह वह लिख बैठे 'boys pled bell'. फिर क्या था यूजर्स ने निशाना बनाना शुरू कर दिया.

  • boys pled bell

    — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यूजर्स ने उड़ाया मजाक : संदीप कुमार मिश्रा नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ व्हाट अ लवली इंग्लिश गिरिराज काका।’ रमाकांत रॉय नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, जिनको नहीं समझ में आया, वो पाकिस्तान चला जाए. विपिन राठौर ने लिखा, ‘वाह रे अंग्रेजी’, अनहद ने कमेंट किया हैं, एक मिनिस्टर, जिनको खुद अंग्रेजी नहीं आती. वो अंग्रेजी लिख कर अपना मजाक बनवा रहे हैं.

ऐसे ही कई यूजर्स ने पीएम मोदी को भी टैग करते हुए लिखा कि अपने मंत्री को पढ़ाईए. वहीं कुछ यूजर्स गिरिराज के समर्थन में आकर पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ा रहे थे. क्योंकि जिम्बावे ने पाकिस्तान को हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.