पटनाः बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh Attacks On Nitish Kumar) नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने नीतीश कुमार पर शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में शराबबंदी से अगर किसी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, तो वह जेडीयू ही है. उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी कानून आज खत्म हो जाए तो कल जेडीयू का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार पर BJP का अटैक - 'जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है'
शराबबंदी को लेकर जेडीयू पर गंभीर आरोपः दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अब जेडीयू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है. इस राजस्व का इस्तेमाल जेडीयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करती है. शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है.
-
बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है, जिसका इस्तेमाल जदयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करता है, आज शराबबंदी कानून हटेगा, कल जदयू खत्म होगा।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। pic.twitter.com/824BeXNMpR
">बिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है, जिसका इस्तेमाल जदयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करता है, आज शराबबंदी कानून हटेगा, कल जदयू खत्म होगा।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 10, 2022
शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। pic.twitter.com/824BeXNMpRबिहार में शराबबंदी के बाद बिहार सरकार को मिलने वाला सारा राजस्व शराब माफिया को जाता है, जिसका इस्तेमाल जदयू अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए करता है, आज शराबबंदी कानून हटेगा, कल जदयू खत्म होगा।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 10, 2022
शराबबंदी के बाद जेडीयू के चंदे के संग्रह में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है। pic.twitter.com/824BeXNMpR
ये भी पढ़ें: बिहार में खेला शुरू! BJP के खिलाफ JDU के पास 6 से ज्यादा ऑडियो रिकॉर्डिग
गिरिराज ने पेश किए आंकड़ेः गिरिराज सिंह यहीं नहीं रूके, उन्होंने बजाबता अपने ट्विटर हैंडल पर आंकड़ें भी पेश किए हैं. जिसके मुताबिक साल 2014-15 में चंदा के रूप में जेडीयू को महज 919 लाख रुपये मिले थे. जबकि साल 2015-16 में 20346.37 लाख, साल 2016-17 में 359.3 लाख, साल 2017-18 में 1203.48 लाख, साल 2018-19 में 2357.76 लाख, साल 2029-20 में 2335.40 लाख और साल 2021-20 में 6531 लाख की सालाना आमदनी हुई है.
जेडीयू ने चंदा हासिल करने में बनाया था रिकॉर्डः दरअसल पिछले दिनों जेडीयू ने चंदा हासिल करने में रिकॉर्ड कायम किया है. क्षेत्रीय दलों में जेडीयू चंदा संग्रह करने वाली सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जिसे लेकर उस वक्त विपक्ष में बैठी आरजेडी ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. लेकिन बीजेपी ने कोई सवाल नहीं खड़े किए थे. अब गिरिराज ने मौके बेहतर देखा और सरकार गिरते ही इस मुद्दे पर नीतीश को आड़े हाथों ले लिया.
गिरिराज लगातार बोल रहे नीतीश पर हमलेः आपको बता दें कि नीतीश कुमार आज यानी बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन उससे पहले ही भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह उनपर कई बार हमले बोल चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार का एजेंडा देश का पीएम बनना है, लेकिन पीएम पद की जगह भारत में खाली नहीं है. नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें 'पलटू राम' भी कहा. गिरिराज ने नीतीश के महागठबंधन में शामिल होने पर यहां तक कह दिया कि 'जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है'.