पटना: बिहार के सासाराम और नालंदा के बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस के बाद हुई हिंसा अब थम रही है. लेकिन लोगो में दहशत और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहारशरीफ और सासाराम हिंसा (Violence in Sasaram and Biharsharif) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नाराजगी जताई है. गिरिराज सिंह ने कहा कि इस हिंसा में जो पीड़ित पक्ष है उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर न्याय के लिए जरूरत पड़ी तो गवर्नर से भी बात करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Violence: बिहारशरीफ में हिंसा के बाद बाजार खुले, सासाराम में स्कूल बंद, इंटरनेट ठप.. जानें कैसे हैं हालात
बिहार में हिंसा पर भड़के गिरिराज सिंह : गिरिराज सिंह ने कहा कि तीन दिन से बिहार में आग लगी है, सामाजिक तनाव में लोग जल रहे हैं. सासाराम से ज्यादा नालंदा में हुआ यह सब, जो मुख्यमंत्री का गृह जिला है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री थर्ड पार्टी खोज रहे है. केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि,. जो पक्ष विक्टिम है, उसी पक्ष को फंसाया जा रहा है. ऐसे में न्याय के लिए गवर्नर से बात करनी पड़ेगी. मुख्यमंत्री ने गलत दुष्प्रचार करा रहे है. उत्तर प्रदेश के बदले बंगाल से सीख रहे हैं. गृह मंत्रालय ने बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
बिहारशरीफ में हिंसा के बाद बाजार खुले : नालंदा के बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के बाद शुरू हुई हिंसा के बाद इलाके में जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. धारा 144 लागू है. 100 से ज्यादा लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. इंटरनेट बंद है. स्कूल को मंगलवार तक के लिए बंद रखा गया है. स्थानीय लोगों को सोमवार सुबह से दुकान खोलने के लिए कहा गया है. लेकिन सेकंड हाफ पूरी दुकानें बंद रहेगी. हर वार्ड और मोहल्ले में बैठक कर लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.
''शहर की स्थिति सामान्य है, फिलहाल कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. आज सुबह से दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है. लोग भी घरों से बाहर निकल रहे हैं. बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है. लोगों को संवाद के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है.'' - शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, बिहार शरीफ
-
शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है: नालंदा में शशांक… pic.twitter.com/HGcE6wYCLl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है: नालंदा में शशांक… pic.twitter.com/HGcE6wYCLl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023शहर की स्थिति सामान्य है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। सभी दुकाने धीरे-धीरे खुल रही है। लोग भी बाहर निकल रहे हैं। हम 144 के बोर्डर पर सुरक्षा कड़ी करके रखी है ज़रुरत पर बाहर निकलने वालों को रोका नहीं जा रहा है। संवाद के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है: नालंदा में शशांक… pic.twitter.com/HGcE6wYCLl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2023
सासाराम में कैसे हैं हालात? : वहीं 30 मार्च को रामनवमी के जुलूस के दौरान सासाराम में हिंसा शुरू हुई थी. सोमवार सुबह मोची टोला के छेदीलाल गली में बमबाजी की सूचना है. हालांकि बिहार पुलिस ने इसे बम नहीं बल्कि पटाखा बताया. बिहार पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि किसी ने घर की दीवार पर पटाखा फोड़ा था, जिसे लोगों ने बम समझ लिया. मौके से पुलिस ने सुतली बरामद किया है. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी सासाराम में ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए थे. जिसके बाद 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.
-
आज दि०03.04.23 को प्रातः करीब 05:00 बजे सासाराम नगर थाना से करीब 03 कि०मी० पूरब-दक्षिण बस्ती मोड़ से 50 मी० अन्दर मोची टोला स्थित मन्नौवर राईन के घर की बाहरी दीवार पर किसी अज्ञात द्वारा पटाखा फोड़ा गया, जिससे वहाँ उपस्थित लोगों में बम विस्फोट होने का अफवाह फैल गया। #BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) April 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज दि०03.04.23 को प्रातः करीब 05:00 बजे सासाराम नगर थाना से करीब 03 कि०मी० पूरब-दक्षिण बस्ती मोड़ से 50 मी० अन्दर मोची टोला स्थित मन्नौवर राईन के घर की बाहरी दीवार पर किसी अज्ञात द्वारा पटाखा फोड़ा गया, जिससे वहाँ उपस्थित लोगों में बम विस्फोट होने का अफवाह फैल गया। #BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) April 3, 2023आज दि०03.04.23 को प्रातः करीब 05:00 बजे सासाराम नगर थाना से करीब 03 कि०मी० पूरब-दक्षिण बस्ती मोड़ से 50 मी० अन्दर मोची टोला स्थित मन्नौवर राईन के घर की बाहरी दीवार पर किसी अज्ञात द्वारा पटाखा फोड़ा गया, जिससे वहाँ उपस्थित लोगों में बम विस्फोट होने का अफवाह फैल गया। #BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) April 3, 2023
ये भी पढ़ें: Sasaram Violence: 'घर में रखा सब जल गया, अब खाएंगे क्या?' प्रशासन से पूछ रही बुजुर्ग महिला
ये भी पढ़ें: Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल
ये भी पढ़ें: Nalanda Violence: बिहार के नालंदा में उपद्रव के दौरान कैसे हुई लूट, देखिए VIDEO
ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: बिहार में हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह का एक और कार्यक्रम रद्द
ये भी पढ़ें: Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
ये भी पढ़ें: Bihar Ram Navami Violence: सासाराम और नालंदा में हिंसा, इंटरनेट बंद, जानिए हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात