पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने बजट 2023 की सराहना करते हुए इसे समावेशी बजट बताया है. पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई देते हुए पासवान ने कहा कि यह एक नए, समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाला बजट है. जिसमें प्रधानमंत्री का विजन ‘सबका साथ सबका विकास’ स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Union Budget 2023: 'बिहार में छोटा बूस्टर डोज से नहीं चलेगा काम, केंद्र सरकार को करनी होगी मदद'
आम आदमी का ख्याल रखा गयाः चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के नेतृत्व में तैयार किया गया 2023-24 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला साबित होगा. हर वर्ग का ख़्याल रखा गया है. बजट में हाशिये पर खड़े लोगों के साथ अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा योगदान करने वाले मिडिल क्लास का भी ध्यान रखा गया है. इस बजट में आम आदमी का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है.
करदाताओं को बड़ा तोहफाः उन्होंने कहा कि बजट के माध्यम से वित्त मंत्री ने करदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है. 7 लाख तक की आय पर अब कर नहीं देना पड़ेगा. जो लोग आयकर देते हैं इनके आयकर स्लैब को 5 स्लैब में बांटा गया है. ऐसे बदलाव किये गए ताकि ज्यादा पैसे आपकी जेब में जा सके. चिराग ने कहा कि इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ज़ोर दिया गया है. पूंजीगत निवेश 10 फीसदी बढ़ाकर कुल 33 लाख करोड़ का कर दिया गया है. अगर आधारभूत संरचना पर फोकस किया गया तो निवेश बढ़ाने और नौकरियां सुनिश्चित करने में ये कदम सहायक होगा.
इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan On Budget 2023: बिहार के लिए कैसा रहा बजट 2023, महागठबंधन ने कही ये बात
"बजट में आम आदमी का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है. क्रेडिट गारंटी योजना को और बढ़ाया जायेगा. सस्ती दर पर ऋण देने के लिए नई योजना और युवाओं के लिए नौकरियों की व्यवस्था करने में ये कदम सहायक होगा. जिनके पास अपना घर नहीं है उनके लिए यह बजट खास है"- चिराग पासवान, सांसद