पटना: केंद्रीय कृषि और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिहार के किसानों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से नए कृषि विधेयक को लेकर किसानों से चर्चा की. बीजेपी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार इस वीडियो कान्फ्रेंस से जुड़े.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार यह कह रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी करनी है. इसीलिए नया कृषि विधेयक जो लाया गया है, उससे किसानों को काफी लाभ होगा. इस विधेयक को लाना प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक फैसला है. इससे कहीं ना कहीं अब किसान अपनी उपज का अच्छा दाम ले पाएंगे.
'किसानों को पुराने कानून में बांधकर रखना चाहती है कांग्रेस'
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने विपक्ष और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस विधेयक का विरोध किया जा रहा है. इससे लगता है कि कांग्रेस किसानों को पुराने कानून में बांधकर रखना चाहती है. लेकिन अब वैसा नहीं होगा. कांग्रेस के समय में किसान स्वतंत्र रूप से अपनी अनाज नहीं बेच सकते थे. वहीं, नए विधेयक में ऐसा प्रावधान कर दिया गया है कि किसान अब अपने अनाज को अच्छे दाम में बेच सकते हैं.
'किसानों के कल्याण के लिए लाया गया है विधेयक'
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विधेयक को लेकर आज के कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों और जनप्रतिनिधियों से बात की है. इसकी अच्छाई समझाने के लिए हम किसानों से जुड़ रहे हैं. किसान अब समझने लगे हैं कि ये विधेयक उनके कल्याण के लिए लाया गया है. वहीं, इस संवाद के दौरान बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी संख्या में किसान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.