पटना: राजधानी पटना के जदयू कार्यालय ( JDU Office ) में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ( RCP Singh ) के अध्यक्षता में रविवार को एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में पार्टी के 11 प्रकोष्टों के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ( Umesh Singh Kushwaha ) ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पार्टी की मजबूती को लेकर सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें - RCP Singh ने कहा- NDA कोई ट्रेड यूनियन नहीं, सहयोगियों का अपना मान-सम्मान है
"जिले से लेकर पंचायत स्तर तक पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जन संवाद चलाया जाएगा. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की देखरेख में ठोस रणनीति बनाई गई है और इसके तहत पार्टी के जनहित संदेशों को जन जन तक पहुंचाने का पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया." - उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जन-जन से संवाद स्थापित करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को सलाह दी गई है. वहीं, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आपसी तालमेल बनाकर, प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यक्रम की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके साथ सरकार के विकास कार्यक्रमों से वंचित लोगों की पहचान कर उन्हें भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें - उमेश सिंह कुशवाहा का लालू परिवार पर हमला, बोलें - कोरोना महामारी में सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं
"इस मौके पर कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की गई. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इसको लेकर भी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी तैयारी रखने की अपील की है. कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाने का पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इसके साथ पार्टी के पदाधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने को लेकर भी सहयोग करने की सलाह दी गई."- उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
वहीं, इस दौरान उमेश सिंह कुशवाह ने कहा कि इस बैठक में इस बात पर जोर दी गई है कि यदि पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाई जाए, तो कोरोना महामारी का पूरी तरीके से खात्मा किया जा सकता है.
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ चरणबद्ध तरीके से मीटिंग आयोजित की जा रही है. जिसके बाद वर्चुअल मीटिंग की शुरुआत होगी. जिसमें जिले से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक के पदाधिकारियों को पार्टी की मजबूती और कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - RCP सिंह की अध्यक्षता में JDU के दिग्गजों की बैठक, नेताओं को जिम्मेदारी देने का निर्णय
वहीं, इस बैठक में मुख्य रूप से किसान, शिक्षा, ट्रेडर्स, सेवादल, विधि, व्यवसायिक, उद्योग, संस्कृति और खेल कूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.