पटना: फतुहा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान दो युवक ट्रेन के चपेट में आ गए. जहां एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. तो वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, दोनों युवक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.
स्थानीय लोगों की पुकार नहीं सुन पाए युवक
दरअसल, आज सुबह दोनों युवक जब फाटक पार कर रहे थे. तभी सामने से ट्रेन आ गई. पास खड़े स्थानीय लोगों ने उक्त दोनों युवकों को आवाज लगाई. लेकिन दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की पुकार सुनाई नहीं दी. जिसके चलते यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें:पिता से रुपये एंठने के लिए छात्र ने रचा अपहरण का ड्रामा, देर रात तक परेशान रही पुलिस
स्थानीय लोगों ने दी जीआरपी को मामले की जानकारी
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी जीआरपी को दी. पुलिस ने उक्त घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरे मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, घायल की हालत नाजुक बनी हुई है.