पटनाः राजधानी में लगातार बढ़ती आपराधिक की घटनाओ को देखते हुए पुलिस काफी सक्रिय हो गई है. इसी के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यह लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
देसी पिस्टल और कारतूस बरामद
मसौढ़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों में से टिंकू कुमार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के केलहुचक का रहने वाला है, जबकि अजीत कुमार धनरुआ का रहने वाला है. टिंकू कुमार मसौढ़ी में 2018 में हुए दंगे के आरोप में जेल भी जा चुका है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
वहीं इस मामले में एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि मंगलवार की शाम उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांधी मैदान के पास कुछ युवक पिस्टल के साथ जमा हुए हैं. उनकी मंशा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी. पुलिस ने छापेमारी करते हुए हथियार के साथ रंगे हाथों दबोच लिया.