पटना: केंद्रीय बजट में पूर्व मध्य रेलवे के पैसेंजर्स को बड़ा तोहफा मिला है. रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पटना-हावड़ा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय-हावड़ा के बीच 160 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया है. दोनों ट्रेनों को कुछ महीने में ही चलाया जाएगा. हालांकि अभी पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव मामलाः बिहार के किशनगंज से पुलिस अभिरक्षा में 3 नाबालिग आरोपी
कुछ महीनों में शुरू होगी सेवाः वाराणसी से गया के रास्ते हावड़ा के लिए भी एक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन तेजस राजधानी एक्सप्रेस से अधिक गति से चलेगी और इसमें कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी बढ़ेंगी. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में तेजस राजधानी जैसी ट्रेनों को भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील करने की तैयारी है. राजधानी तेजस की भी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन 110 किलोमीटर की स्पीड से पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में राजधानी तेजस गुजरती है.
स्वदेशी तकनीक से बनी है वंदे भारत: स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत एक्सप्रेस तेजस राजधानी एक्सप्रेस से अधिक गति से चलेगी. अगर सब कुछ योजनाबद्ध रहा तो आने वाले कुछ महीनों में बिहार से दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगेगी. वंदे भारत ट्रेनों की स्पीड150 से 160 प्रति घंटे तक होगी. रेलवे की ओर अब वंदे भारत का स्लीपर वर्जन भी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके कारण संरक्षा व रेलवे ट्रैक को मजबूत करने का काम शुरू हो गया है.
कम समय में मंजिल पर पहुंचेंगे यात्रिः रेलवे अधिकारियों की मानें तो स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ही वंदे भारत ट्रेनों को अधिक से अधिक चलाने की कोशिश की जा रही है. इस रैक से ट्रेनों को 160 किमी प्रतिघंटे की तेज गति से चलाई जाएगी जिससे यात्री अपने गंतव्य स्टेशनों तक कम समय में पहुंच पाएंगे.