ETV Bharat / state

आरा में हिंसक झड़प केस में बोले ADG लॉ एंड ऑर्डर- 'अलग अलग FIR में 5 गिरफ्तार'

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 5:39 PM IST

आरा में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने के बाद हुए दो समुदायों के बीच विवाद (Violent Clash Between Two Communities In Bhojpur) के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बिहार के आरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प हो गया था. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें 11 नामजद और कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. इस एफआईआर के आधार पर आरा पुलिस ने अबतक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस बात की जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Police Headquarters Jitendra Singh Gangwar ) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साझा की है.

ये भी पढ़ें-नूपुर शर्मा के समर्थन में किया पोस्ट, भोजपुर में हुआ हंगामा

एसपी और जिलाधिकारी खुद कर रहे मामले की जांच: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि आरा एसपी संजय सिंह और जिलाधिकारी राज कुमार खुद इस मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसकी पड़ताल कर आगे की कारवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

"देखिए जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार आरा में दो समुदाय के अलग-अलग लड़के थे. आपस में दोस्त भी थे. उठते-बैठते थे. उनकी चाय दुकान पर उठना बैठना भी था. इंस्टाग्राम को फॉलो भी करते थे और उस पर जो टिप्पणियां चल रही हैं. उसके क्रम में विवाद हो गया, मारपीट हो गई और उसके बाद दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं. एक तरफ से एक एफआईआर दर्ज की गई है और दूसरी तरफ से जो एफआईरआर उसमें तीन नामजद अभियुक्त हैं. एक तरफ आठ नामजद अभियुक्त हैं. उसमें से चार गिरफ्तार हो गये हैं. दूसरी तरफ जो तीन नामजद अभियुक्त है उसमें से एक गिरफ्तार हो गये हैं. दोनों तरफ के प्राथमिकियों का गहन अनुसंधान एक तरह से किया जा रहा है. पुलिस को घटनास्थल से एक वीडियो प्राप्त हुआ है. कुछ लोगों के द्वारा बनाया गया था. उसका और विश्लेषण किया जा रहा है. सभी की पहचान की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. जो भी इस तरह के मामले आते हैं, हमेशा पुलिस को ये निर्देश है कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

नुपुर शर्मा के बयान पर बवाल: दरअसल, भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह उनके बयान को लेकर हंगामा जारी है. इसी बीच बिहार के आरा जिले में मंगलवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गया. जहां पर नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई.

दो समुदायों के बीच विवाद: पूरा मामला रमगढ़िया मोहल्ले का है. जहां एक समुदाय के युवक ने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था. जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उस युवक को चाय की दुकान पर रोका और फिर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान चाय की दुकान वाले ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन हमलवरों ने उसे भी जमकर पीटा. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-भोजपुरः जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 5 लोगों को मारी गोली

पटना: बिहार के आरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो समुदाय के बीच हुई हिंसक झड़प हो गया था. इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें 11 नामजद और कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. इस एफआईआर के आधार पर आरा पुलिस ने अबतक कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इस बात की जानकारी एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Police Headquarters Jitendra Singh Gangwar ) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साझा की है.

ये भी पढ़ें-नूपुर शर्मा के समर्थन में किया पोस्ट, भोजपुर में हुआ हंगामा

एसपी और जिलाधिकारी खुद कर रहे मामले की जांच: एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि आरा एसपी संजय सिंह और जिलाधिकारी राज कुमार खुद इस मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसकी पड़ताल कर आगे की कारवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

"देखिए जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार आरा में दो समुदाय के अलग-अलग लड़के थे. आपस में दोस्त भी थे. उठते-बैठते थे. उनकी चाय दुकान पर उठना बैठना भी था. इंस्टाग्राम को फॉलो भी करते थे और उस पर जो टिप्पणियां चल रही हैं. उसके क्रम में विवाद हो गया, मारपीट हो गई और उसके बाद दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं. एक तरफ से एक एफआईआर दर्ज की गई है और दूसरी तरफ से जो एफआईरआर उसमें तीन नामजद अभियुक्त हैं. एक तरफ आठ नामजद अभियुक्त हैं. उसमें से चार गिरफ्तार हो गये हैं. दूसरी तरफ जो तीन नामजद अभियुक्त है उसमें से एक गिरफ्तार हो गये हैं. दोनों तरफ के प्राथमिकियों का गहन अनुसंधान एक तरह से किया जा रहा है. पुलिस को घटनास्थल से एक वीडियो प्राप्त हुआ है. कुछ लोगों के द्वारा बनाया गया था. उसका और विश्लेषण किया जा रहा है. सभी की पहचान की जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. जो भी इस तरह के मामले आते हैं, हमेशा पुलिस को ये निर्देश है कि तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

नुपुर शर्मा के बयान पर बवाल: दरअसल, भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह उनके बयान को लेकर हंगामा जारी है. इसी बीच बिहार के आरा जिले में मंगलवार को दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गया. जहां पर नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई.

दो समुदायों के बीच विवाद: पूरा मामला रमगढ़िया मोहल्ले का है. जहां एक समुदाय के युवक ने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट किया था. जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने उस युवक को चाय की दुकान पर रोका और फिर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान चाय की दुकान वाले ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन हमलवरों ने उसे भी जमकर पीटा. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-भोजपुरः जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 5 लोगों को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.