पटना: राजधानी के बाढ़ में शनिवार रात पंडारक रेलवे स्टेशन के पास हुए ट्रेन लूट कांड मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए थे. लेकिन चार आरोपियों में से दो आरोपी बाढ़ रेल थाना से रविवार की रात फरार हो गए. सभी अधिकारी इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं.
हथियार के बल पर की थी लूट
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात पंडारक रेलवे स्टेशन के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने पटना से किऊल जा रही पैसेंजर ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें हथियार के बल पर उन्होंने यात्रियों से मोबाइल, गहने और नगदी की लूट की थी.
रेल प्रशासन पर बड़ा सवाल
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल बिहार का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होने के बावजूद इस रेल थाने में अपराधियों को रखने के लिए हाजत नहीं है. हाजत के अभाव में कैदियों को खुले कमरे में रखा जाता है. जिसके चलते दो कैदी फरार हो गए. वहीं, रेल थाना कर्मचारी के रहने के बावजूद इन दो कैदियों का भाग जाना रेल प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.