पटना: राजधानी पटना से सटे मनेर थाना इलाके के विभिन्न गंगा घाट पर शुक्रवार को दो लोग नदी में नहाने के क्रम में डूब गये (Two people drowned Ganges). पहली घटना मनेर थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव की है. जहां बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी नवीन कुमार अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ सतुआनी के अवसर पर मनेर के लोदीपुर गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे थे. अचानक गहरे पानी मे चले जाने से नवीन नदी में डूब गये. पास में स्नान कर रही नवीन की पत्नी आरती देवी जब नवीन को डूबते देखी तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. पत्नी और माता-पिता के आंखों के सामने ही नवीन गहरे पानी में समा गया.
ये भी पढ़ें- पटना के कृष्णा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को लोगों ने बचाया
नहाने के दौरान गंगा में डूबे दो लोग: दूसरी घटना मनेर थानाक्षेत्र के रतन टोला गंगा घाट की है. यहां नदी में स्नान करने के क्रम में भीम कुमार बिंद नदी में डूब गया. भीम कुमार महीनवां गांव का रहने वाला था. दोनों की डूबने की सूचना मिलने के बाद में परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम: मनेर में डूबने की यह कोई पहली कोई घटना नहीं है. आए दिन इलाके के गंगा नदी में लोगों की डूबने की सूचना मिलती रहती है. वजह यह है कि बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से बालू निकाले जाने के बाद नदी में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिससे आए दिन नदी में डूबने से लोगों की मौत होती रहती है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस प्रशासन चुप्पी साध लेता है.
''दो लोगों के डूबने की सूचना मिली है. दोनों की खोजबीन के लिए स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ को नदी में उतारा गया है.''- दिनेश सिंह, अंचलाधिकारी, मनेर