पटना(मसौढ़ी): बिहार (Bihar) में आकाशीय बिजली (Lightning) का कहर जारी है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल (Masaurhi Sub-Division) के धनरूआ थाना क्षेत्र में सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में तीन अन्य लोग मामूली रुप से घायल हो गये. मृतक की पहचान ओरियारा निवासी अवधेश यादव और राम आशीष यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत, कई झुलसे
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग गांव के ही किनारे लगे एक पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे. लोग वहां आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान जोर से बिजली कड़कने की आवाज आयी और देखते ही देखते दो लोग बिजली की चपेट में आ गये. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
दो लोगों की मौत की सूचना फैलते ही गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद सरकारी मुआवजा के लिये उचित कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:खेत में काम करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, चाची और भतीजे की मौत