पटना: मसौढ़ी में बदमाशों और सरारती तत्वों द्वारा गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के बीच सोमवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गोलीबारी कर दहशत फैलाने के आरोप में सुधीरचक गांव से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों से 1 पिस्टल भी बरामद की है.
एएसपी ने दी जानकारी
मसौढ़ी थानाध्यक्ष सह एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सुधीरचक गांव में कुछ सरारती तत्वों ने मारपीट कर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर करवाई करते हुए पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान सुधीरचक गांव निवासी अंजित कुमार और मुन्ना ठाकुर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में 3 IPS का ट्रांसफर, शिव कुमार राव बने औरंगाबाद एसपी अभियान
बदमाश गोलीबारी कर फैलाते थे दहशत
बता दें कि इन दिनों मसौढ़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम किया जा रहा था. बदमाशों की इस हरकत पर पुलिस की पैनी नजर थी और आखिरकार मसौढ़ी पुलिस को आज इस मामले में कामयाबी मिल ही गई.