पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान पेट्रोल पंप (Gandhi Maidan Petrol Pump) पर दो युवकों को कर्मी द्वारा सिगरेट पीने से मना करने पर वहां हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद पेट्रोल भराने पहुंचे युवकों ने अपनी पिस्टल निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मी पर तान दी और फायरिंग की कोशिश की लेकिन मिस फायर होने के कारण पेट्रोल पंप कर्मी की जान बाल-बाल बच गई. इसके बाद कर्मियों और वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने दोनों युवकों को पकड़ा लिया (Two Miscreant Caught By Mob In Patna) और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उनके पास से 2 देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए.
ये भी पढ़ेंः लूट की नीयत से पेट्रोल पंप पर पहुंचे बदमाशों ने मालिक पर चलाई गोली, पंपकर्मियों ने 1 को दबोचा
सिगरेट पीने से किया गया था मनाः बताया जाता है कि घटना शाम 7 बजे के करीब की है. जब एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पेट्रोल लेने के लिए पम्प पर पहुंचे. पीछे बैठा शख्स पहले से ही सिगरेट पीते हुए आ रहा था. जिसे देख पम्प पर नोजल मैन ने आपत्ति जताई. सिगरेट दूर जाकर पीने को कहा और वहां से तुरंत हटने को कहा. नोजल मैन की यह बात दोनों बदमाशों को नागवार गुजरी. जिसके बाद बहस करते हुए उन्होंने अपने पास से कट्टा निकाला और पेट्रोल कर्मी पर तान दिया, हालांकि मिस फायर के कारण मौके पर गोली नहीं चल सकी. इसके बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों ने इन दोनों युवकों को धर दबोचा और पूरे मामले की जानकारी गांधी मैदान थाने को दी.
"जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाना पुलिस ने इन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. दोनों युवकों के कमर से दो देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए युवकों का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है, छानबीन और पूछताछ के बाद ही बदमाशों के बारे में डिटेल बताई जाएगी"- अशोक सिंह, टाउन डीएसपी
गर्लफ्रेंड से हो गया था ब्रेकअपः जानकारी के मुताबिक पटना के सब्जीबाग और बाकरगंज इलाके के रहने वाले मोहम्मद तमहिर का दोस्त मोहम्मद वसीम उर्फ सिम्मी का ब्रेकअप उसकी गर्लफ्रेंड से हो गया था. मंगलवार की देर शाम मोहम्मद तहमीर अपनी गर्लफ्रेंड के भाई को सबक सिखाने हथियार लेकर बाकरगंज इलाके से निकला और इस दौरान कारगिल चौक से अशोक राजपथ जाने वाले एमएसएल मिसेर पेट्रोल पंप पर दोनों अपनी बाइक से सिगरेट पीते घुस गए और मना करने पर पेट्रोल पंप कर्मी से उलझ गए और बाद में भीड़ के हत्थे चढ़ गए. वहीं, घटना के बाद से पेट्रोल पम्प के सभी स्टाफ दहशत में हैं. समय से पहले ही पेट्रोल पम्प पर काम बंद हो गया और वहां ताला लटक गया.