ETV Bharat / state

पटनाः खरमास खत्म होते ही BJP ने RJD को दिया झटका, दो दर्जन नेता पार्टी में हुए शामिल

राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, पूर्व महासचिव संतोष मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष राम जी मांझी, पूर्व विधायक नगीना देवी और सुबोध कुमार पासवान सहित 24 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:59 PM IST

पटना: चुनाव के दैरान बड़े पैमाने पर नेताओं ने दल बदल किया था. इसका सिलसिला अभी भी जारी है. बीजेपी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी ने राजद को बड़ा झटका दिया है.

दो दर्जन नेता बीजेपी में शामिल
बुधवार को आरजेडी के दो दर्जन नेताओं ने बीजेपी प्रेदश कार्यालय में पार्टी का दामन थामा. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, पूर्व महासचिव संतोष मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष रामजी मांझी, पूर्व विधायक नगीना देवी और सुबोध कुमार पासवान सहित 24 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

पंचायात चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर चुनावी मोड में दिख रही है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव अपनी टीम के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी पंचायत चुनाव के जरिए संगठन को और मजबूत करना चाहती है. योजना के मुताबिक स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली पढ़े-लिखे और मजबूत राजनीतिक वजूद रखने वाले लोगों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. प्रदेश कार्यालय में आज दो दर्जन से ज्यादा नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.

देखें वीडियो

'पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ता रहें तैयार'
'26 जनवरी के दिन जिस तरीके से किसानों ने तांडव किया. उसे कोई भी सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. विपक्ष के बहकावे में आकर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. बिहार में भी जो किसान आंदोलन को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबे सफल होने वाले नहीं हैं. 30 तारीख को होने वाला मानव श्रृंखला को बिहार की जनता नकार देगी.' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद पार्टी नेता
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद पार्टी नेता

ये भी पढ़ेंः मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार

'विभिन्न दलों से आए तमाम कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं. विभिन्न दलों से जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में उनकी अहम भूमिका होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार 5 साल चलेगी. पंचायत चुनाव भले ही बिहार में दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन तमाम कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करेंगे और पार्टी भी मजबूत होगी.' - भूपेंद्र यादव, बिहार प्रभारी, बीजेपी

पटना: चुनाव के दैरान बड़े पैमाने पर नेताओं ने दल बदल किया था. इसका सिलसिला अभी भी जारी है. बीजेपी में लगातार दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में पार्टी ने राजद को बड़ा झटका दिया है.

दो दर्जन नेता बीजेपी में शामिल
बुधवार को आरजेडी के दो दर्जन नेताओं ने बीजेपी प्रेदश कार्यालय में पार्टी का दामन थामा. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव प्रदेश, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे. राजद के पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार यादव, पूर्व महासचिव संतोष मेहता, पूर्व उपाध्यक्ष रामजी मांझी, पूर्व विधायक नगीना देवी और सुबोध कुमार पासवान सहित 24 नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

पंचायात चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर चुनावी मोड में दिख रही है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव अपनी टीम के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी पंचायत चुनाव के जरिए संगठन को और मजबूत करना चाहती है. योजना के मुताबिक स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली पढ़े-लिखे और मजबूत राजनीतिक वजूद रखने वाले लोगों को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है. प्रदेश कार्यालय में आज दो दर्जन से ज्यादा नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.

देखें वीडियो

'पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ता रहें तैयार'
'26 जनवरी के दिन जिस तरीके से किसानों ने तांडव किया. उसे कोई भी सरकार बर्दाश्त नहीं कर सकती है. विपक्ष के बहकावे में आकर कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. बिहार में भी जो किसान आंदोलन को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबे सफल होने वाले नहीं हैं. 30 तारीख को होने वाला मानव श्रृंखला को बिहार की जनता नकार देगी.' - सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद पार्टी नेता
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मौजूद पार्टी नेता

ये भी पढ़ेंः मुंगेर: BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी पटना रेफर, जमालपुर कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार

'विभिन्न दलों से आए तमाम कार्यकर्ताओं का हम स्वागत करते हैं. विभिन्न दलों से जो लोग पार्टी में शामिल हुए हैं, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में उनकी अहम भूमिका होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार 5 साल चलेगी. पंचायत चुनाव भले ही बिहार में दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन तमाम कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में अपनी भूमिका को सुनिश्चित करेंगे और पार्टी भी मजबूत होगी.' - भूपेंद्र यादव, बिहार प्रभारी, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.