पटना: हादसे के बाद कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले, 2 की हालत गंभीर - patna road accident news
पुलिस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान नंदकिशोर सिंह की भी मौत हो गई. फिलहाल दो अन्य लोगों को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
पटनाः जिले के बिहटा प्रखंड में एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने से अचानक उसमें आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए. वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
बताया जा रहा है कि बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी नंद किशोर सिंह कार से अपने परिवार के साथ बारात से सुबह घर लौट रहे थे. इसी क्रम में आम्हारा गांव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर एक गड्ढे में जा गिरी और उसमें आग लग गई. तभी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल नंदकिशोर सिंह समेत तीन लोगों को कार से निकाला. लेकिन पिछली सीट पर बैठे 20 साल के अंश को नहीं निकाला जा सका. जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा
पुलिस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान नंदकिशोर सिंह की भी मौत हो गई. फिलहाल दो अन्य लोगों को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
बाईट - मनीष कुमार - मुखिया - कंचनपुर
बाईट - सुनील कुमार वर्मा - सीओ - बिहटा