ETV Bharat / state

पटना: हादसे के बाद कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले, 2 की हालत गंभीर - patna road accident news

पुलिस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान नंदकिशोर सिंह की भी मौत हो गई. फिलहाल दो अन्य लोगों को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

अनियंत्रित कार में आग लगने से चार लोग झुलसे
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:09 AM IST

पटनाः जिले के बिहटा प्रखंड में एक कार के अनियंत्रित होकर पलटने से अचानक उसमें आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो लोग जिंदा जल गए. वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

patna
गाड़ी से शव निकालते लोग

डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
बताया जा रहा है कि बिहटा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी नंद किशोर सिंह कार से अपने परिवार के साथ बारात से सुबह घर लौट रहे थे. इसी क्रम में आम्हारा गांव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर एक गड्ढे में जा गिरी और उसमें आग लग गई. तभी वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल नंदकिशोर सिंह समेत तीन लोगों को कार से निकाला. लेकिन पिछली सीट पर बैठे 20 साल के अंश को नहीं निकाला जा सका. जिससे उसकी मौत हो गई.

अनियंत्रित कार में आग लगने से चार लोग झुलसे

मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा
पुलिस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान नंदकिशोर सिंह की भी मौत हो गई. फिलहाल दो अन्य लोगों को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

Intro:पटना से सटे बिहटा प्रखंड में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोग झुलस गए जिसमे दो की मौत हो गई और दो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।Body:घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहटा थानाक्षेत्र के कंचनपुर निवासी नंद किशोर सिंह अपने परिवार के साथ बारात में शिरकत करने बिक्रम गए हुए थे। अपनी मारुति वैगेन आर कार से अहले सुबह घर लौटने के क्रम में बिहटा के आम्हारा गांव के पास उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। नंद किशोर सिंह की कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए एक गड्ढे में जा गिरी। टक्कर इतना जोरदार था कि कार के गड्ढे में गिरते ही उसमें आग लग गई। कार में सवार चारो लोग उस आग में झुलसने लगे कि तभी वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगो ने तत्काल कार से नंदकिशोर सिंह समेत तीन लोगों को कार से निकाल लिया लेकिन पिछली सीट पर बैठा 20 वर्षीय अंश को जलती कार से नही निकाला जा सका और कार में ही झुलस कर उसकी मौत हो गई ।Conclusion:वही स्थानीय लोगो ने पुलिस की मदद से तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान नंदकिशोर सिंह की भी मौत हो गई। फिलहाल दो अन्य लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। इधर मामले की तफ्तीश में बिहटा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे बिहटा सीओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ये आपदा के मामला है इसलिए प्रशासन द्वारा मृतक के परिजन को चार चार लाख मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद से कंचनपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
बाईट - मनीष कुमार - मुखिया - कंचनपुर
बाईट - सुनील कुमार वर्मा - सीओ - बिहटा

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.