पटना: आज से दो दिनों तक सभी सरकारी बैंक और एटीएम बंद रहेगा. बता दें कि बैंक निजीकरण के विरोध में सभी कर्मचारियों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया हैं. साथ ही कार्यालय शाखा के पास प्रदर्शन भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया: अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख, बाल-बाल बचे गृह स्वामी
दो दिवसीय बैंक हड़ताल
बैंकों के निजीकरण के खिलाफ दो दिवसीय बैंक हड़ताल आज से शुरू किया जा रहा है. इसी कारण भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी सरकारी वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकों की सभी शाखाएं और उनके एटीएम बंद रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को सुबह सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय शाखा के पास प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: कार्यकर्ताओं के सामने छलका नीतीश के मंत्री का दर्द, बोले- SSP नहीं सुनते उनकी बात
नुकसान की जानकारी
अधिकारियों ने बैंकों के निजीकरण से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी. साथ ही कहा कि बैंकों के निजीकरण से ग्रामीण और सुदूर इलाकों में बैंकिंग सेवा नहीं मिल पाएगी. बैंकों ने अपने दम पर श्वेत और हरित क्रांति लाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है. ऐसे में बैंकों का निजीकरण राष्ट्रहित में नहीं है.