पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में कमी आई है. पटना में भी संक्रमितों की संख्या में कमी हुई है. शुक्रवार को पटना एम्स में कोरोना से 35 वर्षिय सोनू पटेल सहित दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं सात नए कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जबकि 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 655 संक्रमित, पटना एम्स में 4 की मौत
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक हाजीपुर, वैशाली के रहने वाले 35 वर्षीय सोनू पटेल और ओरंगाबाद निवासी 65 वर्षीय जयनंदन शर्मा की मौत कोरोना से इलाज के दौरान हो गई. इसके अलावा 6 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
शुक्रवार को पटना एम्स में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिन्हें एम्स के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. शुक्रवार की देर शाम तक कुल 45 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-पटना एम्स में 6 सप्ताह के नवजात समेत 5 कोरोना संक्रमितों की मौत, 9 नये मरीज भर्ती
ये भी पढ़ें-24 घंटे के अंदर पटना एम्स में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 6 नए पॉजिटिव केस
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 1302 नए संक्रमित मिले, पटना एम्स में 2 मरीजों की मौत
ये भी पढ़ें-पटना AIIMS में 4 कोरोना मरीजों की मौत, 21 नए केस आए सामने
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP