पटना: बिहटा के नेउरा ओपी थानाक्षेत्र के मखदुमपुर गांव से दो बच्चों का अपहरण कर हत्या कर दी गई है. इन दोनों बच्चों की पहचान अनीश कुमार और शिवम कुमार के रूप में की गई है. बता दें कि इन दोनों बच्चों का अपहरण तीन दिन पूर्व किया गया था.
इसे भी पढ़ें: बिहटा में दो सगे भाइयों का 3 दिन बाद भी नहीं चल सका पता, गुस्साए परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा
पुनपुन नदी में फेंका बच्चों का शव
बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद ही उसकी हत्या कर शव को बोरा में डालकर पुनपुन नदी में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में शामिल विनोद कुमार की पहली पत्नी सुनीता देवी और उसके दो पुत्र सौरभ कुमार, गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस हत्या में शामिल अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है. हत्या की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया था हंगामा
आपकों बता दें कि बच्चों के सकुशल बरामदगी नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को बिहटा खगौल मुख्यमार्ग को जाम कर दिया था. इसके बाद आगजनी करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई थी. जाम के कारण आरा बिहटा रोड पर आवगमन ठप हो गया था. जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां हुई थी.
ये भी पढ़ें: समोसे पर संग्राम : दो भाइयों को दबंगों ने मारी गोली, एक की मौत
सौतेले बेटे पर लगाया था आरोप
बच्चे के पिता विनोद कुमार ने बताया था कि उसके सौतेले बेटे ने ही संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों बेटे को गाड़ी से बहलाकर अपहरण कर लिया है. उन्होंने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष से पैसा लेकर मामला दबाने की कोशिश की जा रही है. वहीं आज 3 दिन बीतने के बाद भी दोनों भाइयों की हत्या कर दी गई है.