पटना: राजधानी के कलेक्ट्रेट घाट पर गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सूर्य ग्रहण के बाद कुछ लोगों के साथ दोनों बच्चे गंगा स्नान करने गए थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि दोनों बच्चे पटना के बुध मार्ग के रहने वाले वाले थे. फिलहाल एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. वहीं, मृतक मनीष की डेड बॉडी की खोजबीन चल रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा है. दोनों बच्चे की उम्र 14 से 15 साल के आसपास बताई जा रही है. ये बच्चे घर में पटना के गांधी स्टेडियम में क्रिकेट खेलने की बात कह कर निकले थे और गंगा नदी में स्नान करने चले गए थे.
नदी में डूबने से 2 बच्चे की मौत
वहीं, विद्यापति मार्ग क्षेत्र के वार्ड पार्षद राजकुमार राजू ने बताया कि कुल पांच से छह बच्चे गंगा नदी में स्नान करने गए थे. उन्होंने बताया कि स्नान करने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई.