पटना सिटी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 21 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. जिसमें पटना के 16 मरीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अब सैकड़ों नहीं हजारों की संख्या में घर लौट रहे प्रवासी, सरकार से रोजगार देने की मांग
इलाज के अभाव में मौत
इसमें से अधिकांश मरीज का इलाज पहले से निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. क्योंकि वह कोविड के साथ-साथ अन्य कई बीमारियों से ग्रस्त थे और कई मरीजों की मौत इलाज के अभाव में हुई है. जिनके परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो: मुजफ्फरपुर में 'तमंचे पे डिस्को', ताक पर नियम-कानून
46 नए संक्रमित मरीज भर्ती
नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि एनएमसीएच में 46 नए संक्रमित मरीज भर्ती भी हुए हैं. वहीं 48 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गये हैं. एक साथ 21 लोगों की मौत से अस्पताल प्रशासन के साथ परिजनों में भी हड़कंप मच गया है.