पटनाः आज पूरा देश शहादत दिवस मना रहा है और पुलवामा हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है. बिहार के भी अलग-अगल जिलों में शहीद जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
गया में हिंदू सेना की ओर से शहर के आजाद पार्क के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में किया गया. जहां सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोगों ने रक्तदान किया. इस मौके पर हिंदू सेना के प्रमुख साकेत झा ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। उन शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
शहीद जवानों के फोटो पर माल्यार्पण
जमुई में भी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों के शहादत की पहली वर्षगांठ पर युवाओं ने उनके फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. वहीं, इस मौके पर वहां मौजूद युवाओं ने भारत माता के नारे लगाए. साथ ही शहीद जवान अमर रहे के नारे भी लगाए.
एनसीसी के बच्चों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
कटिहार जिले में भी एनसीसी के बच्चों ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर लगाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
हिन्दू सेना ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
गया जिले में भी पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रदांजलि अर्पित किया गया. इस दौरान हिन्दू सेना ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसके मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के अधिकारी मोती लाल रहे. इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपना रक्तदान किया.
मसौढ़ी में वीर सपूत के प्रतिमा का किया गया अनावरण
आज पूरा देश शहादत दिवस मना रहा है. ऐसे में मसौढ़ी में भी आज शहादत दिवस के मौके पर मसौढ़ी के वीर सपूत संजय कुमार सिन्हा जी के प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण शहीद संजय कुमार सिन्हा जी के पिता महेंद्र प्रशाद ने किया. इस मौके पर मसौढ़ी एसडीओ संजय कुमार और एसडीपीओ सोनू कुमार ने भी शहीद संजय सिन्हा के प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
इंडो-नेपाल सीमा पर भी युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इंडो-नेपाल सीमा पर भी युवाओं ने वैलेंटाइन दिवस को सैनिकों के शहादत दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर सैकड़ो युवकों ने कैंडल मार्च निकाला और पुलवामा हमले मे शहीद हुए शहीदों को नमन किया.
सैकड़ों युवाओं ने शहीदों के याद में निकाला कैंडल मार्च
लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पटना रोड चौक पर सैकड़ों युवाओं ने पुलवामा के 44 शहीदों के याद में कैंडल मार्च निकाला. वहीं, इस दौरान युवाओं ने वैलेंटाइन डे को नकारते हुए. देश के वीर जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से पुलवामा के शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकालकर देश के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया.
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
भोजपुर में भी जन समस्या समाधान केन्द्र बबुरा के तत्वावधान में बड़ी दुर्गापूजा संघ बबुरा के प्रांगण में शहीदों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में जन समस्या समाधान केन्द्र के सदस्यों, वैदिक पब्लिक स्कूल, बबुरा के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया.
शहीदों के आत्मा की शांति के लिए की गई प्रार्थना
गया शहर के रामपुर रोड स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ के बाहरी प्रांगण में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पुलवामा में शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. साथ ही कैंडल जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
पाकिस्तान विरोधी लगाए गए नारे
छपरा में भी शुक्रवार को कई संगठनों ने पुलवामा हमले में शहीद हुये सैनिकों की पहली पुण्यतिथि के मौके पर कैंडल मार्च निकाला. साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाये और दो मिनट का मौन रख कर सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित किया.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
जहानाबाद में भी पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों के सम्मान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च गांधी मैदान से लेकर कारगिल चौक तक निकाला गया. जिसमें काफी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.