पटना: राजधानी में आई तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. वहीं, बिहार विधानसभा के करीब स्टैंड रोड में सड़क के बीचों बेच दो पेड़ गिर गए. हलांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. एक पेड़ तो कार की छत पर गिर गया. सौभाग्य से कार चालक की जान बच गई और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया.
कार को निकालने के लिए किये जा रहे कार्य
स्टैंड रोड में कार पर पेड़ की डाल गिरने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं, कार के अंदर बैठा आदमी किसी तरह से बच गया. पेड़ से दबी कार को वन विभाग की टीम के द्वारा निकालने की कोशिश की जा रही है.
आवागमन हुआ बाधित
विधानसभा के पास स्टैंड रोड में सड़क के बीचो-बीच गिरे पेड़ से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. वन विभाग की टीम रेस्क्यू काम में लग गयी है. वन विभाग और पुलिस प्रशासन रास्ते को क्लियर कर आवागमन बहाल करने में जुटी हुई है.