पटनाः राजधानी पटना के अशोक राज पथ स्थित मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, अशोक राज पथ के बीच सड़क पर अवस्थित मां दुर्गा मंदिर के ठीक पीछे ब्रिटिश काल में लगा विशाल बरगद और पीपल का पेड़ बीच सड़क पर अचानक गिर पड़ा. इस दौरान मंदिर के पीछे लगा पेड़ दक्षिण दिशा की तरफ गिर गया. पेड़ गिरने से पटना कॉलेज के ठीक सामने फुटपाथ पर कॉपी किताब बेच रहे कई दुकानदारों के किताबें बर्बाद हो गई.
इस घटना के बारे में मंदिर के पुजारी ने बताया कि वर्षो पुराना ये पेड़ मंदिर के प्रांगण में अवस्थित था. पुजारी अरविंद पाठक ने कहा कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दोपहर में मंदिर के पीछे लगा वर्षो पुराना पेड़ अचानक गिर गया. पेड़ गिरने से मंदिर परिसर को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है. वहीं, बीच सड़क पर विशाल पेड़ गिर जाने के कारण पटना कॉलेज के सामने वाले अशोक राजपथ सड़क एक तरफ कई घंटों तक बाधित रहा.
पेड़ को हटाया जा रहा
घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस यातायात को संभालने में जुट गई है. वहीं, घटना स्थल पर नगर निगम के कर्मी भी पहुंचे. निगम कर्मी बीच सड़क पर गिरे पेड़ को हटाने में लगे हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारू रुप से चालू करने जुटी है.