पटना: आम तौर पर लोग लोकल या मेमू ट्रेनों पर सफर इसलिए करते हैं ताकि सस्ते किराये में सफर पूरा हो जाये. लेकिन अब बिहार में 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस-मेल का किराया लागू कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों में रोष है.
यह भी पढ़ें- केंद्र ने ठुकराई नीतीश सरकार की अनुशंसा, 'जाति' की सियासत करने वालों को झटका
पैसेंजर ट्रेन में भी सफर महंगा
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का किराया लोकल ट्रेनों की तरह नहीं बल्कि एक्सप्रेस और मेल के बराबर रखा है. ऐसे में सफर करने के न्यूनतम किराये की अगर बात करें तो यह 30 रूपये निर्धारित किया गया है.
न्यूनतम किराया 30 रूपये
अब जो किराया निर्धारित किया गया है वह पहले की तुलना में काफी अधिक है. 8 मार्च से पूर्व मध्य रेल ने कई रूटों पर 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है लेकिन इसका सफर करने के लिए दोगुना किराया यात्रियों को चुकाना पड़ रहा है.
इन 13 जोड़ी ट्रेनों का बढ़ा किराया
ट्रेनों के नंबर | ट्रेनों के नाम |
03203/03204 | पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू |
03207/03208 | बक्सर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-बक्सर मेमू |
03223/03224 | फतुहा-राजगीर-फतुहा मेमू |
03231/03232 | दानापुर-राजगीर-दानापुर मेमू |
03263/03264 | पटना-गया-पटना मेमू |
इन 13 जोड़ी ट्रेनों का बढ़ा किराया
ट्रेनों के नंबर | ट्रेनों के नाम |
03265/03266 | पटना-जसीडीह-पटना मेमू |
03269/03270 | पटना-गया-पटना मेमू |
03275/03276 | पटना-गया-पटना मेमू |
03283/03284 | पटना-बरौनी-पटना मेमू |
03271/03272 | पटना-इस्लामपुर-पटना मेमू |
लोकल यात्रियों को परेशान
पूर्व मध्य रेल द्वारा चलाई जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन से मुसाफिरों को काफी राहत मिल रही है. क्योंकि यह पैसेंजर ट्रेन हर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुक कर चल रही है. लेकिन इन ट्रेनों में सफर करने के लिए पहले की अपेक्षा जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही है. ऐसे में लोकल सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से बहुत फायदा नहीं मिल रहा. क्योंकि यात्रियों से स्पेशल के नाम पर दोगुना रकम वसूला जा रहा है
'भारतीय रेल में सफर करना अब आम लोगों के लिए सस्ता नहीं रहा. मेमू ट्रेनों में भी मेल और एक्सप्रेस बोगी का किराया लिया जा रहा है. यह उचित नहीं है. लोगों की समस्या इससे बढ़ गई. क्योंकि कई यात्री ऐसे होते हैं जिनको सस्ते किराए में सफर पूरा करना होता है.'- अनिल कुमार, यात्री
'बस के किराये जितना पैसा ट्रेन में भी लग रहा है, पर पढ़ाई करना है तो मजबूरी से सफर रोज करना पड़ता है. पढ़ाई और महंगी हो गई है. रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.'- दीपिका, ट्रेन से सफर करनेवाली छात्रा
यात्री हलकान
यात्रियों का आरोप है कि स्पेशल ट्रेन के नाम पर किराया बढ़ाया गया है. स्पेशल ट्रेन के जनरल बोगी में रिजर्वेशन के नाम पर अधिक वसूली की जा रही है. और मेमो पैसेंजर में भी अधिक किराया लिया जा रहा है जो गलत है.
देखिए पहले और अब के किराए में फर्क
मेमो पैसेंजर ट्रेन | पहले किराया(रूपये) | अब किराया(रूपये) |
पटना जंक्शन से बिहटा का टिकट | 10 | 30 |
आरा का टिकट | 15 | 30 |
बक्सर का टिकट | 30 | 30 |
मोकामा का टिकट | 25 | 50 |
ऐसे में कह सकते हैं सबसे न्यूनतम टिकट 30 रूपये का है. और पैसेंजर ट्रेन का किराया दोगुना होने से रेल यात्री परेशान है.
भारतीय रेल ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं. ट्रेनों में लोगों की अनावश्यक भीड़ ना लगे. लोग जरूरत के हिसाब से ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाएं. कोविड 19 के नियमों का पालन कराने के लिए मेल एक्सप्रेस के समतुल्य किराया रखा गया है.- राजेश कुमार, सीपीआरओ,पूर्व मध्य रेल
अस्थायी है किराया बढ़ोतरी
वहीं आने वाले दिनों में किराया कम करने के सवाल पर सीपीआरओ ने कहा कि ये सभी स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें हैं. परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किराया बढ़ाया गया है. और जब कोरोना का प्रकोप पूरी तरह से खत्म हो जाएगा तो रेलवे प्रशासन पैसेंजर ट्रेनों के किराये को कम करने का प्रयास करेगी.
8 मार्च से हो रहा ट्रेनों का परिचालन
पटना पूर्व मध्य रेल द्वारा विभिन्न रेल खंडों पर 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 मार्च से किया गया है. यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए कोविड-19 का अनुपालन आवश्यक है.
कहां से कितनी जोड़ी चल रही ट्रेनें
हर रोज पटना जंक्शन से 3 जोड़ी जसीडीह, बरौनी, इस्लामपुर मध्य एक एक जोड़ी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर पटना के लिए एक एक जोड़ी ट्रेन चल रही है. वहीं राजगीर से फतुहा दानापुर के लिए एक एक जोड़ी और समस्तीपुर से सहरसा ,सोनपुर से छपरा और दानापुर से रघुनाथपुर के लिए एक एक जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है.