ETV Bharat / state

सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद बोलीं शीला कुमारी- जिम्मेदारी और ईमानदारी से करें काम - चलंत दस्ता में बहाली

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने विश्वेश्वरैया भवन सभागार में चलंत दस्ता में नवनियुक्ति सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान उन्होंने सिपाहियों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ काम करने को कहा.

नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:34 PM IST

पटना: बिहार परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) में लंबे समय से चलंत दस्ता सिपाहियों की कमी (Shortage of Constables) से जूझ रहा था. जिसकी कमी को दूर करने के लिए 355 लोगों की चलंत दस्ता में बहाली हुई. जिन्हें पटना के विश्वेश्वरैया भवन सभागार में परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Transport Minister Sheela Kumari) ने आज नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) दिया. इस दौरान उन्होंने ने नवनियुक्ति सिपाहियों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ काम करने को कहा. वहीं, विभाग के सचिव ने उम्मीद जतायी कि सिपाहियों की नियुक्ति से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का नाम सुनते ही भड़के जगदानंद, कहा- बहुत गलत कर रहे हैं आप लोग, कल से घुसने नहीं देंगे

बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद ने आरक्षण से संबंधित नियमों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग के चलंत दस्ता में 465 सिपाहियों की नियुक्ति की अनुशंसा की थी. जिसमें योग्य पाये जाने पर 355 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी. जिन्हें परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने नियुक्ति पत्र दिया. जो 1 सितंबर से ड्यूटी ज्वाइन करेंगे. हालांकि 110 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी जारी है. संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही इनकी बहाली भी हो जाएगी.

देखें वीडियो

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि परिवहन विभाग में इन कर्मियों के आने से ड्राइविंग टेस्टिंग और अन्य सड़क सुरक्षा गतिविधियों में तेजी आएगी और गुणवत्ता में सुधार होगा. सिपाहियों की विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है. इन्हें प्रशिक्षण देने का आदेश निर्गत किया गया है. सभी को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है और इनका समय-समय पर प्रशिक्षण करवाया जाएगा. सभी को औरंगाबाद स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान में दो महीने की विशेष ट्रेनिंग करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें- देखिए नीतीश जी... आपकी बेटियों को शिक्षा के लिए कैसे जान हथेली पर रखकर नदी पार करना पड़ता है

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अंतर्गत चलंत दस्ता सिपाही के 496 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक जांच में सफल होने के बाद 465 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं. जिसमें 355 लोगों की नियुक्ति की गयी है. बाकी प्रक्रिया जारी है.

पटना: बिहार परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) में लंबे समय से चलंत दस्ता सिपाहियों की कमी (Shortage of Constables) से जूझ रहा था. जिसकी कमी को दूर करने के लिए 355 लोगों की चलंत दस्ता में बहाली हुई. जिन्हें पटना के विश्वेश्वरैया भवन सभागार में परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Transport Minister Sheela Kumari) ने आज नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) दिया. इस दौरान उन्होंने ने नवनियुक्ति सिपाहियों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ काम करने को कहा. वहीं, विभाग के सचिव ने उम्मीद जतायी कि सिपाहियों की नियुक्ति से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का नाम सुनते ही भड़के जगदानंद, कहा- बहुत गलत कर रहे हैं आप लोग, कल से घुसने नहीं देंगे

बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद ने आरक्षण से संबंधित नियमों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग के चलंत दस्ता में 465 सिपाहियों की नियुक्ति की अनुशंसा की थी. जिसमें योग्य पाये जाने पर 355 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी. जिन्हें परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने नियुक्ति पत्र दिया. जो 1 सितंबर से ड्यूटी ज्वाइन करेंगे. हालांकि 110 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी जारी है. संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही इनकी बहाली भी हो जाएगी.

देखें वीडियो

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि परिवहन विभाग में इन कर्मियों के आने से ड्राइविंग टेस्टिंग और अन्य सड़क सुरक्षा गतिविधियों में तेजी आएगी और गुणवत्ता में सुधार होगा. सिपाहियों की विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है. इन्हें प्रशिक्षण देने का आदेश निर्गत किया गया है. सभी को विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है और इनका समय-समय पर प्रशिक्षण करवाया जाएगा. सभी को औरंगाबाद स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग संस्थान में दो महीने की विशेष ट्रेनिंग करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें- देखिए नीतीश जी... आपकी बेटियों को शिक्षा के लिए कैसे जान हथेली पर रखकर नदी पार करना पड़ता है

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के अंतर्गत चलंत दस्ता सिपाही के 496 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक जांच में सफल होने के बाद 465 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं. जिसमें 355 लोगों की नियुक्ति की गयी है. बाकी प्रक्रिया जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.