पटनाः बिहार में प्रवासी मजदूरों के वापस आने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर जल्द से जल्द लौटना चाहते हैं. अब तक सात लाख से ज्यादा मजदूर बिहार आ चुके हैं. सरकार ने उम्मीद जताई है कि मई महीने के अंत तक तमाम मजदूर वापस आ जाएंगे.
वापसी के लिए आवेदन
परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूर जो बिहार आना चाहते हैं. उन्हें हम वापस लाएंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 7 लाख मजदूर लौट चुके हैं और 30 लाख मजदूरों ने बिहार लौटने का आवेदन दिया है.
'मई के अंत तक पहुंच जाएंगे सभी मजदूर'
परिवहन मंत्री ने कहा कि हम मजदूरों के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रहे हैं. गोपालगंज, भभुआ और बक्सर से ट्रेनें चलाकर मजदूरों को गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि मई महीने के अंत तक 26 लाख मजदूरों के पहुंचने की संभावना है.