पटना: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (IAS Transfer in Bihar) किया गया है. बिहार सरकार के वरीय आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. विवेक कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया. ब्रजेश मेहरोत्रा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, साथ ही सामान प्रशासन विभाग और संसदीय कार्य मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. इसके अलावा प्रेम सिंह मीणा जो भागलपुर और मुंगेर के आयुक्त हैं, उनका तबादला कर समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. संदीप पॉन्ड्रिक को उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar budget 2022: कोरोना काल में बजट का आकार बढ़ाना बिहार सरकार के सामने बड़ी चुनौती
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
- विवेक कुमार सिंह को बनाया गया विकास आयुक्त
- ब्रजेश मेहरोत्रा को बनाया गया राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपर मुख्य सचिव
- सामान प्रशासन विभाग और संसदीय कार्य मंत्रालय का भी रहेगा अतिरिक्त प्रभार
- प्रेम सिंह मीणा जो भागलपुर और मुंगेर के आयुक्त हैं उन्हें समाज कल्याण विभाग का बनाया सचिव
- संदीप पॉन्ड्रिक को बनाया गया उद्योग विभाग का प्रधान सचिव