ETV Bharat / state

पटना: महीनों से जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे सड़क - जलजमाव से बढ़ी लोगों की परेशानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि फाटक के पास जलजमाव के कारण सैकड़ों गांव का आवागमन रुक गया है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

जलजमाव के कारण आवागमन में हो रही परेशानी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:21 PM IST

पटना: बाढ़ अनुमंडल के रेलवे फाटक के पास महीनों से जलजमाव है. अब तक कई लोग गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं. यह सड़क सैकड़ों गांव को बाढ़ अनुमंडल से जोड़ती है. जलजमाव से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन के किनारे से बाहर निकालना पड़ता है. वहीं, पैदल चलने वालों को पानी में घुसकर सड़क पार करनी पड़ती है.

patna
जान में जोखिम में डालकर पार कर रहे सड़क

रेलवे लाइन के किनारे से पार कर रहे सड़क
रोजाना हजारों लोगों को इस तालाबनुमा सड़क को पार करने का जोखिम उठाना पड़ता है. कई वाहन इस कीचड़ में फंस कर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. वहीं, दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी के किनारे से निकल जाना सही समझते हैं. बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे सड़क पर चलने वालों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता है. दुकान के सामने हुए जलजमाव से परेशान दुकानदार का कहना है कि जलजमाव से हमारा बहुत नुकसान हो रहा है. जिसकी वजह से दुकान पर ग्राहकों का आना जाना बंद हो गया है, हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए.

जलजमाव के कारण आवागमन में हो रही परेशानी

'विधायक अनंत सिंह की खल रही कमी'
स्थानीय लोगों का कहना है कि फाटक के पास जलजमाव के कारण सैकड़ों गांव का आवागमन रुक गया है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राहुल ने कहा कि आज मोकामा विधायक अनंत सिंह रहते तो यह हाल नहीं होता. यदि वह बाहर रहते तो वे अपने खर्च पर किसी न किसी तरह सड़क को बनवा देते. आपको बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह प्रतिबंधित एके-47 के मामले में बेउर जेल में बंद है. इसी रास्ते से वह अपने पैतृक गांव नादामा जाया करते थे.

पटना: बाढ़ अनुमंडल के रेलवे फाटक के पास महीनों से जलजमाव है. अब तक कई लोग गड्ढे में गिरकर घायल हो चुके हैं. यह सड़क सैकड़ों गांव को बाढ़ अनुमंडल से जोड़ती है. जलजमाव से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन के किनारे से बाहर निकालना पड़ता है. वहीं, पैदल चलने वालों को पानी में घुसकर सड़क पार करनी पड़ती है.

patna
जान में जोखिम में डालकर पार कर रहे सड़क

रेलवे लाइन के किनारे से पार कर रहे सड़क
रोजाना हजारों लोगों को इस तालाबनुमा सड़क को पार करने का जोखिम उठाना पड़ता है. कई वाहन इस कीचड़ में फंस कर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं. वहीं, दो पहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी के किनारे से निकल जाना सही समझते हैं. बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे सड़क पर चलने वालों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता है. दुकान के सामने हुए जलजमाव से परेशान दुकानदार का कहना है कि जलजमाव से हमारा बहुत नुकसान हो रहा है. जिसकी वजह से दुकान पर ग्राहकों का आना जाना बंद हो गया है, हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए.

जलजमाव के कारण आवागमन में हो रही परेशानी

'विधायक अनंत सिंह की खल रही कमी'
स्थानीय लोगों का कहना है कि फाटक के पास जलजमाव के कारण सैकड़ों गांव का आवागमन रुक गया है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राहुल ने कहा कि आज मोकामा विधायक अनंत सिंह रहते तो यह हाल नहीं होता. यदि वह बाहर रहते तो वे अपने खर्च पर किसी न किसी तरह सड़क को बनवा देते. आपको बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह प्रतिबंधित एके-47 के मामले में बेउर जेल में बंद है. इसी रास्ते से वह अपने पैतृक गांव नादामा जाया करते थे.

Intro:


Body:बाढ़ अनुमंडल के रेलवे फाटक के पास महीनों से गड्ढे में जलजमाव के कारण कितने लोगों गिर चुके हैं। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। यह सड़क सैकड़ों गांव को बाढ़ अनुमंडल से जोड़ती है। कितने वाहन रोज फस जाते हैं जलजमाव वाली गड्ढे से बचने के लिए दो पहिया वाहन सवार को जान में जोखिम डालकर रेलवे लाइन के किनारे से बाहर निकालना पड़ता है। जहां से प्रतिदिन गुजरने वाली सैकड़ों वाहन और हजारों लोगों को इस जगह पर पहुंचते ही सांस फूलने लगती है क्योंकि इस तालाब नुमा सड़क पार करने का मतलब है बेहतरणी पार करना क्योंकि संघर्ष भरी तालाब में तब्दील इस सड़क पर गिरकर अब तक कई लोग हाथ पर तुरबा चुके हैं।वहीं कई वाहन रोज कीचड़ में फंस कर दम पेलते रहते हैं या पलटी मार देते हैं। मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है। इस कीचड़ भरी तलाबनुमा सड़क पर चलने के बजाय दो पहिया वाहन जान में जोखिम में डालकर रेलवे पटरी के किनारे से निकल जाना उचित समझते हैं। वहीं लोगों को मोकामा विधायक अनंत सिंह की कमी कमी खल रही है। वर्षा और नाली के पानी गिरने के कारण सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है या पता ही नहीं चलता है।

प्रतिदिन इस समस्या से रूबरू होने वाले राहुल कुमार का कहना है कि आज मोकामा विधायक अनंत सिंह रहते तो यह हाल नहीं होता अभी यदि वह बाहर रहते तो सड़क का यह हाल नहीं होता वे अपने खर्च पर किसी न किसी तरह से सड़क को बनाते जिससे आने-जाने में सुविधा होती। मोकामा विधायक अनंत सिंह प्रतिबंधित एके-47 के मामले में बेउर जेल में बंद है। इसी रास्ते से वह अपने पैतृक गांव नादामा जाया करते थे।

वही दुकानदार के सामने भीषण जलजमाव से आहत दुकानदार का कहना है कि इस दुकान जलजमाव से कितने वाहन और पैदल यात्री को तो परेशानी कर रखी है पर हम जैसे छोटे दुकानदार को तो दिवालिया ही निकाल दिया क्योंकि कीचड़ वाले जलजमाव कर हम लोगों के पास ग्राहकों का आना जाना बंद हो गया है जिसके कारण हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए।

बाइट राहुल कुमार (दैनिक यात्री)
बाइट स्थानीय दुकानदार






Conclusion:

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.