पटना: एक तरफ पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं, आज के दिन कृषि कानून के खिलाफ सभी किसान सड़क पर उतरकर अपना-अपना ट्रैक्टरों पर ट्रैक्टर परेड करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर मसौढी की है, जहां धनरूआ और मसौढ़ी प्रखंड के सैकड़ों किसान आज ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं.
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति की ओर से ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया गया है. भले ही अनुमंडल प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली हो, लेकिन आज के दिन सभी आक्रोशित किसान अपने अपने ट्रैक्टरों को लेकर के सड़क पर उतर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे
किसानों का प्रदर्शन
बता दें कि देशभर में आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में दाखिल हो गए है. इसके साथ ही आईटीओ पर काफी बवाल मचा हुआ है. बिहार के भी कई जिलों में भी किसान ट्रैक्टरों पर ट्रैक्टर परेड करते नजर आ रहे हैं.