पटना: राजधानी में बड़ा हादसा हुआ है. बारात से लौट रही स्कॉर्पियो और एक ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रैक्टर पलट गयी जिससे उसमें लदी ईंट सड़क पर बिखर गई. इस दुर्घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें- Patna Road Accident: बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने 9 लोगों को रौंदा, 4 की मौत
स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत: पटना गया फोरलेन पर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पास ईंद लदी ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में टक्कर हुई है. इस जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर पलटी खा गई हैं और स्कॉर्पियो क्षत-विक्षत हो गई है. उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी लोगों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है.
दो लोग जख्मी, 1 की हालत गंभीर: बताया जाता है कि स्कार्पियो सवार बारात से लौट रहे थे और उसे बक्सर जाना था. पुलिस के मुताबिक अनबैलेंस होकर दोनों वाहनों में टक्कर हुई है. फिलहाल घायल लोग को अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो चुका है. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों के राहत कार्य मे जुटी है.
112 पर कॉल आया था. दो लोग घायल थे और गाड़ी में फंसे थे. दोनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी में उन लोगों का सामान है इसलिए उसे गाड़ी से निकालकर घायलों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. बारात से ये लोग लौट रहे थे.- दिलिप कुमार, जांच पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी