पटना: अब आप राज्य के राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों के निकट पर्यटकों के लिए ‘सत्कार’ केंद्र शुरू कर आप रोजगार सृजन कर सकते हैं. पर्यटन विभाग आपको इसकी कुल लागत ता 50 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा रहा है. बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के तहत पर्यटन विभाग की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ राज्य के नागरिकों को मुहैया कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Bihar Tourism: शाहबाद क्षेत्र बनेगा पर्यटन का हब, रोहतास के पहाड़ी क्षेत्रों को किया जाएगा विकसित
"राज्य के चिह्नित पर्यटन परिपथों पर पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निमित्त मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना की रूपरेखा पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी है, सात अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. राज्य के युवा आगे आएं और योजना के लिए तय मानकों का अध्ययन कर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाएं."- अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग
क्या है योजनाः इस योजना के अन्तर्गत राज्य के कुल 23 महत्वपूर्ण पर्यटन परिपथों का चयन किया गया है. इन चयनित मार्गों पर मार्गीय सुविधाओं का विकास चार श्रेणियों के अन्तर्गत किया जायेगा. जिसमें प्रीमियम, स्टैण्डर्ड, बेसिक एवं मौजूदा कार्यरत संरचनाएं शामिल होंगी. प्रथम चरण में निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों में से तीन आवेदनों को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान की गई है. इनमें मो. तनवीर आलम, प्रीमियम- मार्ग संख्या- 15 (गोपालगंज मुजफ्फरपुर-दरभंगा सुपौल पूर्णिया- किशनगंज मार्ग), प्रोत्साहन राशि: 50 लाख रुपये, रणधीर कुमार, स्टैंडर्ड - मार्ग संख्या- 07 (पटना-आरा-रोहतास कैमूर मोहनिया मार्ग), प्रोत्साहन राशि: 35 लाख रुपये और प्रशांत शेखर देव, स्टैंडर्ड - मार्ग संख्या- 13 (मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग) प्रोत्साहन राशि: 35 लाख रुपये शामिल है.
आवेदन की क्या है प्रक्रियाः आवेदक को पहले विभाग की वेबसाइट www.tourism.bihar.gov.in के 'What's New सेक्शन से योजना की दिशा-निदेशिका एवं आवेदन डाउनलोड करने होगा. इसके बाद निर्धारित पांच हजार रुपये का शुल्क भुगतान हेतु निदेशक, पर्यटन निदेशालय, बिहार, पटना के नाम से देय डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा. उसके बाद सचिव, पर्यटन विभाग के नाम से संबोधित आवेदन को भरने के बाद और चेकलिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बंद लिफाफे में मार्गीय सुविधा कोषांग, पर्यटन विभाग में समर्पित करना होगा.
क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिएः पर्यटन विभाग द्वारा जिन मार्गीय सुविधाओं पर पर्यटकों को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी, उनमें गुणवत्तापूर्ण आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सुविधायुक्त रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा या कैफेटेरिया खोल सकते हैं. इसमें वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रावधान के साथ-साथ पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था रखनी होगी. हस्तशिल्प की दुकान, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, 24x7 पानी और बिजली की सुविधा, पर्यटक कोच बस एवं मोटर साइकिल आदि के लिए सुनियोजित पक्की भू-तल पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए.
इस योजना के तहत चिह्नित मार्गः
पटना-गया : इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 2 बेसिक और 2 कार्यरत सुविधाएं.
पटना-वैशाली/केसरिया: इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 2 बेसिक और 2 कार्यरत सुविधाएं.
पटना- नालन्दा: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 2 बेसिक और 2 कार्यरत सुविधाएं.
गया-नालन्दा: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 2 बेसिक और 2 कार्यरत सुविधाएं.
गया-वाराणसी: इस मार्ग पर कुल 3 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 3 बेसिक और 3 कार्यरत सुविधाएं.
गया-रांची: इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 2 बेसिक और 2 कार्यरत सुविधाएं.
पटना-आरा-रोहतास-कैमूर-मोहनिया: इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 4 बेसिक और 4 कार्यरत सुविधाएं.
मुंगेर-भागलपुर-पूर्णिया: इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 4 बेसिक और 3 कार्यरत सुविधाएं.
भागलपुर-बांका-जमुई: इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 6 बेसिक और 3 कार्यरत सुविधाएं.
वैशाली-सारण-सीवान-गोपालगंज: इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 5 बेसिक और 3 कार्यरत सुविधाएं.
वैशाली-मुजफरपुर-सीतामढ़ी: इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 5 बेसिक और 3 कार्यरत सुविधाएं.
मधुबनी-सुपौल-अररिया-किशनगंज: इस मार्ग पर कुल 3 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 4 बेसिक और 5 कार्यरत सुविधाएं.
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी: इस मार्ग पर कुल 3 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 3 बेसिक और 4 कार्यरत सुविधाएं.
बख्तियारपुर बिहारशरीफ-नवादा रजौली : इस मार्ग पर कुल 2 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 4 बेसिक और 4 कार्यरत सुविधाएं.
पूर्व-पश्चिम गलियारा : इस मार्ग पर कुल 3 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 6 बेसिक और 9 कार्यरत सुविधाएं.
वाल्मिीकिनगर और गोरखपुर के बीच: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.
बगहा-वाल्मिकीनगर: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.
बगहा- बेतिया: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.
मोतिहारी-बेतिया: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.
बेतिया-पुजहा मार्ग: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.
बेतिया-कुशीनगर: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.
मोतिहारी-रक्सौल: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.
गोपालगंज-कुशीनगर: इस मार्ग पर कुल 1 प्रीमियम और स्टैंडर्ड, 1 बेसिक और 1 कार्यरत सुविधाएं.