ETV Bharat / state

मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, पढ़े बिहार की बड़ी खबरें...

'कुछ लोगों को लगता है स्वर्ग का रास्ता PM की कुर्सी से होकर गुजरता है', सुधाकर का नीतीश पर निशाना, मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, ब्लास्ट में कई लोग जख्मी, नीचे पढ़ें पूरी खबर...

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 1:09 PM IST

1. 'कुछ लोगों को लगता है स्वर्ग का रास्ता PM की कुर्सी से होकर गुजरता है', सुधाकर का नीतीश पर निशाना

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह (Former Minister Sudhakar Singh) ने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी है, उन्होंने ये भी कहा कि आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, कहने को तो मंत्री होते हैं मगर सरकार की नजर में चपरासी है, रबड़ स्टांप है.

2. मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, ब्लास्ट में कई लोग जख्मी

मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई. इसी दौरान तेज धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट में कई लोग घायल (people injured in blast after fire in Motihari) हुए हैं.

3. आज दिल्ली में होगी LJPR राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, चिराग के नेतृत्व में होगा जुटान

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) की अध्यक्षता में आज दिल्ली में देशभर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और कार्यकर्ताओं का जुटान हो रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य और देश की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी.

4. VIDEO: छा गईं बिहार की यह महिला दारोगा, बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर पहुंचीं PHC

रोहतास की महिला दारोगा माधुरी कुमारी (SI Madhuri Kumari) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला को डूबते हुए बचा रही हैं. महिला दारोगा की इस कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

5. अंकुश राजा से बोली भोजपुरी एक्ट्रेस, 'तोहर दिल ह के बिजली के बिल' हर महीने आ जाला

अंकुश राजा का नया सॉन्ग ‘बिजली के बिल’ (Bijalee Ke Bil) रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. हाल ही में दोनों भाईयों का एक और फेमस गाना ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ दर्शकों को खूब पसंद आया था.

6. शादीशुदा 'गर्लफ्रैंड' से Video Chat करता था एक बेटी का बाप, महिला के पति ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

भागलपुर में चाकू मारकर अधेड़ की हत्या कर दी गई. मृतक के बेटी का आरोप है कि चिलकौरा गांव निवासी मिथुन ने उसके पिता की हत्या करवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

7. गोपालगंज में विचाराधीन कैदी बिना जमानत जेल से रिहा, कोर्ट ने जेल अधीक्षक से मांगा जवाब

चनावे मंडल कारागार (Chanave Mandal Prison) में बंद इस कैदी को एक मामले में बेल मिली थी, जबकि दूसरे मामले में जेल में ही रखने का कोर्ट का आदेश था. इसके बावजूद उसे रिहा कर दिया गया.

8. गया में महादलित युवती के साथ गैंगरेप, 4 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

गया में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang rape with young girl in Gaya) किया गया है. युवती जब शौच के लिए जा रही थी, तब 4 लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया.

9. उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से प्रचार करेंगे नीतीश? सस्पेंस बरकरार

उपचुनाव में प्रचार (Byelection In Bihar) के लिए बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, लेकिन महागठबंधन की तरफ से कोई लिस्ट अब तक जारी नहीं हुई है. अब सबकी नजर इस ओर टिकी है कि क्या नीतीश कुमार महागठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार करेंगे.

10. 'मैं अपने पिता की हत्या कर देना चाहता था', IPS शिवदीप लांडे का बड़ा खुलासा

चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने 'वुमेन बिहाइंड द लायन' किताब का विमोचन (Shivdeep Lande released book Women Behind the Lion) किया है. विमोचन के दौरान शिवदीप लांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपने पिता की हत्या करना चाहते थे. साथ ही कहा कि आज वे आईपीएस और जीवन में जो कुछ भी हैं, अपनी मां की वजह से हैं.

1. 'कुछ लोगों को लगता है स्वर्ग का रास्ता PM की कुर्सी से होकर गुजरता है', सुधाकर का नीतीश पर निशाना

पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह (Former Minister Sudhakar Singh) ने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी है, उन्होंने ये भी कहा कि आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, कहने को तो मंत्री होते हैं मगर सरकार की नजर में चपरासी है, रबड़ स्टांप है.

2. मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, ब्लास्ट में कई लोग जख्मी

मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई. इसी दौरान तेज धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट में कई लोग घायल (people injured in blast after fire in Motihari) हुए हैं.

3. आज दिल्ली में होगी LJPR राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, चिराग के नेतृत्व में होगा जुटान

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) की अध्यक्षता में आज दिल्ली में देशभर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और कार्यकर्ताओं का जुटान हो रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य और देश की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी.

4. VIDEO: छा गईं बिहार की यह महिला दारोगा, बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर पहुंचीं PHC

रोहतास की महिला दारोगा माधुरी कुमारी (SI Madhuri Kumari) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला को डूबते हुए बचा रही हैं. महिला दारोगा की इस कर्तव्यनिष्ठा और बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

5. अंकुश राजा से बोली भोजपुरी एक्ट्रेस, 'तोहर दिल ह के बिजली के बिल' हर महीने आ जाला

अंकुश राजा का नया सॉन्ग ‘बिजली के बिल’ (Bijalee Ke Bil) रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. हाल ही में दोनों भाईयों का एक और फेमस गाना ‘लईकीन के चक्कर में बिगड़ल बाड़S’ दर्शकों को खूब पसंद आया था.

6. शादीशुदा 'गर्लफ्रैंड' से Video Chat करता था एक बेटी का बाप, महिला के पति ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

भागलपुर में चाकू मारकर अधेड़ की हत्या कर दी गई. मृतक के बेटी का आरोप है कि चिलकौरा गांव निवासी मिथुन ने उसके पिता की हत्या करवाई है. पढ़ें पूरी खबर...

7. गोपालगंज में विचाराधीन कैदी बिना जमानत जेल से रिहा, कोर्ट ने जेल अधीक्षक से मांगा जवाब

चनावे मंडल कारागार (Chanave Mandal Prison) में बंद इस कैदी को एक मामले में बेल मिली थी, जबकि दूसरे मामले में जेल में ही रखने का कोर्ट का आदेश था. इसके बावजूद उसे रिहा कर दिया गया.

8. गया में महादलित युवती के साथ गैंगरेप, 4 युवकों के खिलाफ FIR दर्ज

गया में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang rape with young girl in Gaya) किया गया है. युवती जब शौच के लिए जा रही थी, तब 4 लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया.

9. उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से प्रचार करेंगे नीतीश? सस्पेंस बरकरार

उपचुनाव में प्रचार (Byelection In Bihar) के लिए बीजेपी की तरफ से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, लेकिन महागठबंधन की तरफ से कोई लिस्ट अब तक जारी नहीं हुई है. अब सबकी नजर इस ओर टिकी है कि क्या नीतीश कुमार महागठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार करेंगे.

10. 'मैं अपने पिता की हत्या कर देना चाहता था', IPS शिवदीप लांडे का बड़ा खुलासा

चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने 'वुमेन बिहाइंड द लायन' किताब का विमोचन (Shivdeep Lande released book Women Behind the Lion) किया है. विमोचन के दौरान शिवदीप लांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपने पिता की हत्या करना चाहते थे. साथ ही कहा कि आज वे आईपीएस और जीवन में जो कुछ भी हैं, अपनी मां की वजह से हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.