ETV Bharat / state

बिहार में RJD के 8 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, देखें अबतक की बड़ी खबरें - ETV Bharat Bihar News

बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बड़ा खुलासा बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar bjp president sanjay jaiswal) ने किया. संजय जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पर बिहार की विपक्षी पार्टी आरजेडी को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि आरजेडी के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग (cross voting in bihar) की है.

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 2:56 PM IST

1. बिहार में RJD के 8 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, BJP बोली- 'सुनी अंतरात्मा की आवाज'
बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बड़ा खुलासा बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar bjp president sanjay jaiswal) ने किया. संजय जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पर बिहार की विपक्षी पार्टी आरजेडी को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि आरजेडी के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग (cross voting in bihar) की है. पढ़ें

2. Success Story: रेलवे स्टेशन पर चाय बेची, यूट्यूब से की पढ़ाई.. अब दारोगा बने सुकरात सिंह
जिंदगी में अगर कुछ करने का जज्बा हो तो गरीबी और मजबूरी भी आड़े नहीं आ सकती है. इसे साबित कर दिखाया है कटिहार के चाय बेचने वाले सुकरात सिंह ने. बिहार दारोगा बहाली के रिजल्ट (Bihar Daroga Result) में उन्होंने बाजी मारी है. सुकरात की सफलता के बाद पिता के आंखों से खुशी के आंसू छलक गए. जानें सुकरात की संघर्ष और सफलता की कहानी...

3. रिश्वत लेते धमतहा अनुमंडलीय अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने दबोचा
निगरानी विभाग की विशेष टीम (vigilance department's special team) ने पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक( BCM) सुशील कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Block community mobiliser arrested for taking bribe) किया है.

4. इंद्रदेव को मनाने के लिए अनोखी परंपरा, रात के अंधेरे में 2.5km पैदल चलतीं हैं महिलाएं
गया में बारिश के लिए अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाएं ढाई किलोमीटर पैदल चलती हैं. इस दौरान रास्ते में मर्द मिल जाएं तो गीत के माध्यम से उन्हें गालियां देने का भी प्रचलन है.

5. सिवान में दिनदहाड़े छात्र की हत्या, कॉलेज से लौटते समय मारी गोली
सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दे रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे का है. चैनपुर में बदमाशों (miscreants in chainpur) ने पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी (Polytechnic student shot dead) . सन्नी उर्फ सलमान नाम का यह छात्र कॉलेज से घर लौट रहा था.

6. नालंदा: अचानक घर में लगी आग, सो रही महिला की जलकर दर्दनाक मौत
नालंदा में महिला के घर में आग लग जाने से मौत (Fire In Hilsa Police Station Area) हो गई. घर में वो अकेले सोई हुई थी. घर में एकाएक आग लग जाने से पूरे घर में आग फैल गयी. जिससे झुलसकर उस महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

7. लालू प्रसाद को आज मिल सकती है दिल्ली AIIMS से छुट्टी, जल्द आ सकते हैं पटना
लालू यादव की सेहत को लेकर उनके परिवार के साथ-साथ पार्टी के लोग और उनके चाहने वाले भी काफी चिंचित हैं, पटना में सिढ़ियों से गिरने के बाद वो काफी बीमार हो गए थे और उनका इलाज दिल्ली एम्स (Lalu Yadav Treatment In Delhi AIIMS) में चल रहा है. इस बीच खबर ये आ रही है कि आज लालू यादव को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल सकती है....

8. गया में 36 किलो पॉपी हस्क जब्त, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
धार्मिक स्थल गया से 36 किलो पॉपी हस्क (36 kg poppy husk seized in Gaya) नाम के मादक पदार्थ के साथ पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है (smuggler from Punjab arrested). लाखों रुपये मूल्य के इस नशीले पदार्थ (Drugs worth lakhs of rupees)को वह गया जिले के इमामगंज से खरीदकर हरियाणा के हिसार ले जा रहा था.

9. बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या
..ठीक ही कहा गया है कि इस दौर में अपना ही दिया हुआ पैसा वापस मांगना दुश्मनी और नाराजगी का सबब बन जाता है. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय (Youth Beaten To Death In Begusarai) से सामना आया है, जहां एक युवक को अपने दिए हुए रुपये मांगने पर जान से हाथ धोना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

10. Begusarai Crime News: बेगूसराय में आपसी रंजिश, बदमाशों ने युवक के मुंह में मारी गोली
बेगूसराय के महमदपुर मोहल्ले में आपसी रंजिश के चलते युवक को गोली मार दी (Shot man in Mutual Enmity at Begusarai) गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया है कि यह रंजिश पिछले आठ साल की है. पढे़ं पूरी खबर...

1. बिहार में RJD के 8 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, BJP बोली- 'सुनी अंतरात्मा की आवाज'
बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बड़ा खुलासा बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar bjp president sanjay jaiswal) ने किया. संजय जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पर बिहार की विपक्षी पार्टी आरजेडी को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि आरजेडी के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग (cross voting in bihar) की है. पढ़ें

2. Success Story: रेलवे स्टेशन पर चाय बेची, यूट्यूब से की पढ़ाई.. अब दारोगा बने सुकरात सिंह
जिंदगी में अगर कुछ करने का जज्बा हो तो गरीबी और मजबूरी भी आड़े नहीं आ सकती है. इसे साबित कर दिखाया है कटिहार के चाय बेचने वाले सुकरात सिंह ने. बिहार दारोगा बहाली के रिजल्ट (Bihar Daroga Result) में उन्होंने बाजी मारी है. सुकरात की सफलता के बाद पिता के आंखों से खुशी के आंसू छलक गए. जानें सुकरात की संघर्ष और सफलता की कहानी...

3. रिश्वत लेते धमतहा अनुमंडलीय अस्पताल का कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने दबोचा
निगरानी विभाग की विशेष टीम (vigilance department's special team) ने पूर्णिया जिले के धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक( BCM) सुशील कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Block community mobiliser arrested for taking bribe) किया है.

4. इंद्रदेव को मनाने के लिए अनोखी परंपरा, रात के अंधेरे में 2.5km पैदल चलतीं हैं महिलाएं
गया में बारिश के लिए अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाएं ढाई किलोमीटर पैदल चलती हैं. इस दौरान रास्ते में मर्द मिल जाएं तो गीत के माध्यम से उन्हें गालियां देने का भी प्रचलन है.

5. सिवान में दिनदहाड़े छात्र की हत्या, कॉलेज से लौटते समय मारी गोली
सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे दे रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे का है. चैनपुर में बदमाशों (miscreants in chainpur) ने पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी (Polytechnic student shot dead) . सन्नी उर्फ सलमान नाम का यह छात्र कॉलेज से घर लौट रहा था.

6. नालंदा: अचानक घर में लगी आग, सो रही महिला की जलकर दर्दनाक मौत
नालंदा में महिला के घर में आग लग जाने से मौत (Fire In Hilsa Police Station Area) हो गई. घर में वो अकेले सोई हुई थी. घर में एकाएक आग लग जाने से पूरे घर में आग फैल गयी. जिससे झुलसकर उस महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

7. लालू प्रसाद को आज मिल सकती है दिल्ली AIIMS से छुट्टी, जल्द आ सकते हैं पटना
लालू यादव की सेहत को लेकर उनके परिवार के साथ-साथ पार्टी के लोग और उनके चाहने वाले भी काफी चिंचित हैं, पटना में सिढ़ियों से गिरने के बाद वो काफी बीमार हो गए थे और उनका इलाज दिल्ली एम्स (Lalu Yadav Treatment In Delhi AIIMS) में चल रहा है. इस बीच खबर ये आ रही है कि आज लालू यादव को दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल सकती है....

8. गया में 36 किलो पॉपी हस्क जब्त, पंजाब का तस्कर गिरफ्तार
धार्मिक स्थल गया से 36 किलो पॉपी हस्क (36 kg poppy husk seized in Gaya) नाम के मादक पदार्थ के साथ पंजाब के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है (smuggler from Punjab arrested). लाखों रुपये मूल्य के इस नशीले पदार्थ (Drugs worth lakhs of rupees)को वह गया जिले के इमामगंज से खरीदकर हरियाणा के हिसार ले जा रहा था.

9. बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या
..ठीक ही कहा गया है कि इस दौर में अपना ही दिया हुआ पैसा वापस मांगना दुश्मनी और नाराजगी का सबब बन जाता है. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय (Youth Beaten To Death In Begusarai) से सामना आया है, जहां एक युवक को अपने दिए हुए रुपये मांगने पर जान से हाथ धोना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

10. Begusarai Crime News: बेगूसराय में आपसी रंजिश, बदमाशों ने युवक के मुंह में मारी गोली
बेगूसराय के महमदपुर मोहल्ले में आपसी रंजिश के चलते युवक को गोली मार दी (Shot man in Mutual Enmity at Begusarai) गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया है कि यह रंजिश पिछले आठ साल की है. पढे़ं पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.