ETV Bharat / state

अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार, देखें अबतक की बड़ी खबरें - Youth shot in Chhapra

बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्वस में शामिल होने आए गृह मंत्री अमित शाह ने राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू राबड़ी राज का नाम लेते हुए जंगलराज की बात कही. जिसपर अब सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 1:01 PM IST

1. अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- 'वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर भी बोलना चाहिए'
बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्वस में शामिल होने आए गृह मंत्री अमित शाह ने राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू राबड़ी राज का नाम लेते हुए जंगलराज की बात कही. जिसपर अब सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है.
2. धड़ पलंग पर छोड़ा, सिर बाल्टी में रखकर अपराधी फरार, पटना में दिल दहलाने वाली वारदात
बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटना इन दिनों बढ़ गई है. पटनासिटी में बड़ी पटनदेवी मन्दिर चौराहा के पास एक युवक की गर्दन काटकर अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

3. बिहार में नाम लेकर बड़ा काम कर गये गृहमंत्री अमित शाह, जुबां पर अब भी 'मोदी'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) पिछले कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी को घेरते रहे हैं. एमएलसी चुनाव और बोचहां विधानसभा उपचुनाव के बाद उन्होंने ट्वीट कर कई सवाल उठाये थे. कहा जाने लगा था कि सुशील मोदी प्रदेश नेतृत्व से कुछ नाराज चल रहे हैं. अब भोजपुर में विजय महोत्सव कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से सुशील मोदी का नाम लेकर बड़ा संदेश दिया.
4. कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए, इस डर से नीतीश का समर्थन करेगी RJD: पप्पू यादव
इफ्तार पार्टी के बाद से बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाईं जाने लगी हैं. लेकिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लालू परिवार पर बयान देकर चर्चा को दूसरी दिशा दिखा दी है. पप्पू यादव ने इशारे इशारे में कहा कि इफ्तार तो डर छिपाने का बहाना है. असल डर ये है कि कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए इसलिए नीतीश (CM Nitish Kumar at RJD Iftar party) का समर्थन आरजेडी जरूर करेगी.

5.चिराग पासवान ने RJD को दिया बड़ा संकेत- 'चुनाव तक किसी से कोई गठबंधन नहीं'
पटना जाने के दौरान बेगूसराय पहुंचे एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan) ने आरजेडी से गठबंधन के सवाल पर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई उपचुनाव या चुनाव नहीं होता तब तक वो किसी से कोई गठबंधन नहीं करेंगे

6.तेजप्रताप के थप्पड़ कांड पर RJD की आई सफाई, इफ्तार पार्टी में अपने ही MLC उम्मीदवार पर उठाया था हाथ
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) कभी बयानों तो कभी कामकाज से चर्चा में रहते हैं. उनके निशाने पर राजनीतिक विरोधी तो होते ही हैं, वे अपनी पार्टी के नेताओं को भी नहीं बख्शते. कुछ ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के नेता को ही थप्पड़ रसीद कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

7.Rohtas Crime: तिलक समारोह के शामियाने में जेनरेटर बंद करके युवक को मारी गोली
रोहतास में तिलक समारोह में फायरिंग (Firing At Tilak Ceremony In Rohtas) की घटना हुई है. तिलक के मौके पर चल रहे नाच कार्यक्रम के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8. छपरा में रसगुल्ला के विवाद में चली गोली, जख्मी युवक पटना रेफर
छपरा में बाराती और ग्रामीणों के बीच में रसगुल्ला को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार (Youth shot in Chhapra) दी गयी. घटना सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सैदपुर अफोर का गांव की है. जख्मी युवक मुनमुन को इलाज के लिए पहले छपरा लाया गया लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

9.नगरा CO पर भड़के MLA जितेंद्र राय, कहा- 'हमें इंग्लिश मत पढ़ाओ'
सारण में नगरा सीओ मोहित सिन्हा (Nagra CO Mohit Sinha) पर अव्यवस्था को लेकर विधायक जितेंद्र राय जमकर भड़के. सीओ के जवाब पर विधायक जितेंद्र राय काफी गुस्से में आ गए और सीओ को कहा कि हमें अंग्रेजी मत पढ़ाओ.

10.VIDEO में देखें... कैसे रातों-रात नये आशियाने में शिफ्ट हुए CM नीतीश, लकी 7 को बनाया HEAVEN
सीएम नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड बंगलामें शिफ्ट (7 circular road bungalow patna) हो गए हैं. काफी दिनों से उनके बंगला बदलने की चर्चा चल रही थी. मुख्यमंत्री रातोंरात अपने नये आशियाने शिफ्ट हो गये. शनिवार को कामकाज निपटाने के बाद मुख्यमंत्री 7 सर्कुलर रोड बंगला पहुंचे. इस बंगला में शिफ्ट होने के बाद से ही बिहार में सियासी हलचल हो गयी शुरू है. पढ़ें रिपोर्ट.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

1. अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- 'वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की हत्या पर भी बोलना चाहिए'
बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्वस में शामिल होने आए गृह मंत्री अमित शाह ने राजद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू राबड़ी राज का नाम लेते हुए जंगलराज की बात कही. जिसपर अब सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है.
2. धड़ पलंग पर छोड़ा, सिर बाल्टी में रखकर अपराधी फरार, पटना में दिल दहलाने वाली वारदात
बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटना इन दिनों बढ़ गई है. पटनासिटी में बड़ी पटनदेवी मन्दिर चौराहा के पास एक युवक की गर्दन काटकर अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

3. बिहार में नाम लेकर बड़ा काम कर गये गृहमंत्री अमित शाह, जुबां पर अब भी 'मोदी'
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) पिछले कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी को घेरते रहे हैं. एमएलसी चुनाव और बोचहां विधानसभा उपचुनाव के बाद उन्होंने ट्वीट कर कई सवाल उठाये थे. कहा जाने लगा था कि सुशील मोदी प्रदेश नेतृत्व से कुछ नाराज चल रहे हैं. अब भोजपुर में विजय महोत्सव कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से सुशील मोदी का नाम लेकर बड़ा संदेश दिया.
4. कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए, इस डर से नीतीश का समर्थन करेगी RJD: पप्पू यादव
इफ्तार पार्टी के बाद से बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाईं जाने लगी हैं. लेकिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लालू परिवार पर बयान देकर चर्चा को दूसरी दिशा दिखा दी है. पप्पू यादव ने इशारे इशारे में कहा कि इफ्तार तो डर छिपाने का बहाना है. असल डर ये है कि कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए इसलिए नीतीश (CM Nitish Kumar at RJD Iftar party) का समर्थन आरजेडी जरूर करेगी.

5.चिराग पासवान ने RJD को दिया बड़ा संकेत- 'चुनाव तक किसी से कोई गठबंधन नहीं'
पटना जाने के दौरान बेगूसराय पहुंचे एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR Supremo Chirag Paswan) ने आरजेडी से गठबंधन के सवाल पर बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई उपचुनाव या चुनाव नहीं होता तब तक वो किसी से कोई गठबंधन नहीं करेंगे

6.तेजप्रताप के थप्पड़ कांड पर RJD की आई सफाई, इफ्तार पार्टी में अपने ही MLC उम्मीदवार पर उठाया था हाथ
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) कभी बयानों तो कभी कामकाज से चर्चा में रहते हैं. उनके निशाने पर राजनीतिक विरोधी तो होते ही हैं, वे अपनी पार्टी के नेताओं को भी नहीं बख्शते. कुछ ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के नेता को ही थप्पड़ रसीद कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

7.Rohtas Crime: तिलक समारोह के शामियाने में जेनरेटर बंद करके युवक को मारी गोली
रोहतास में तिलक समारोह में फायरिंग (Firing At Tilak Ceremony In Rohtas) की घटना हुई है. तिलक के मौके पर चल रहे नाच कार्यक्रम के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

8. छपरा में रसगुल्ला के विवाद में चली गोली, जख्मी युवक पटना रेफर
छपरा में बाराती और ग्रामीणों के बीच में रसगुल्ला को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार (Youth shot in Chhapra) दी गयी. घटना सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सैदपुर अफोर का गांव की है. जख्मी युवक मुनमुन को इलाज के लिए पहले छपरा लाया गया लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

9.नगरा CO पर भड़के MLA जितेंद्र राय, कहा- 'हमें इंग्लिश मत पढ़ाओ'
सारण में नगरा सीओ मोहित सिन्हा (Nagra CO Mohit Sinha) पर अव्यवस्था को लेकर विधायक जितेंद्र राय जमकर भड़के. सीओ के जवाब पर विधायक जितेंद्र राय काफी गुस्से में आ गए और सीओ को कहा कि हमें अंग्रेजी मत पढ़ाओ.

10.VIDEO में देखें... कैसे रातों-रात नये आशियाने में शिफ्ट हुए CM नीतीश, लकी 7 को बनाया HEAVEN
सीएम नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड बंगलामें शिफ्ट (7 circular road bungalow patna) हो गए हैं. काफी दिनों से उनके बंगला बदलने की चर्चा चल रही थी. मुख्यमंत्री रातोंरात अपने नये आशियाने शिफ्ट हो गये. शनिवार को कामकाज निपटाने के बाद मुख्यमंत्री 7 सर्कुलर रोड बंगला पहुंचे. इस बंगला में शिफ्ट होने के बाद से ही बिहार में सियासी हलचल हो गयी शुरू है. पढ़ें रिपोर्ट.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.