ये रही बिहार की बड़ी खबरें-
- जगदानंद सिंह की नाराजगी पर जवाब देने से बचे तेजस्वी, कहा- आगे बात करेंगे
तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बयान से नाराज प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को लेकर पर आरजेडी नेताओं के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से भी जब मीडिया ने इस बारे में सवाल पूछा तो वे बिना जवाब दिए आगे बढ़ गए. - रिश्वतखोरी LIVE: औरंगाबाद में घूसखोर वर्दीवाला कैमरे में कैद, ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में मांग रहा पैसा
बिहार के औरंगाबाद ( Aurangabad ) में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो नबीनगर ( Nabinagar ) थाने के एक रिश्वतखोर ASI का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो ( Viral Video ) में ASI अशर्फी दुबे दो बार में 5-5 हजार यानी कुल 10 हजार की रिश्वत लेते दिख रहे हैं. - लाभुकों तक खाद्यान्न पहुंचाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी: मंत्री लेसी सिंह
बिहार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक 32 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. - उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- सुपौल में विकसित होगा मखाना उद्योग क्लस्टर
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल के चैनसिंहपट्टी में बियाडा (BIADA) के औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. - Chapra Accident: घर में घुसा बेकाबू ट्रक, बाल-बाल बचे आधा दर्जन लोग
छपरा में एक अनियंत्रित ट्रक (Uncontrollable truck) मकान में घुस गया. उस घर में आधा दर्जन लोग सो रहे थे. सभी लोग बाल-बाल बचे. घटना छपरा (Chapra) में मसरख थाना के मोहम्मदपुर एसएच90 (State Highway 90) के पास दलित टोला की है. - SBI ब्रांच मैनेजर के खिलाफ CBI ने दर्ज की प्राथमिकी, सात करोड़ गबन का मामला
सीबीआई (CBI) के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) शाखा मानपुर गया की तत्कालीन शाखा प्रबंधक प्रीति सिंह समेत सात लोगों को प्राथमिकी का अभियुक्त बनाते हुए सीबीआई ने मामला दर्ज किया है. - सॉल्वर गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी, कुर्की की चल रही तैयारी
नीट के यूजी, पीजी से लेकर प्रतियाेगिता परीक्षा में माेटी रकम लेकर साॅल्वर काे बैठाने वाले सरगना अंशु सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है. - मुंगेर विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति नहीं होने से विकास के काम बाधित, अंधेरे में छात्रों का भविष्य
मुंगेर विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रति कुलपति और रजिस्ट्रार जैसे महत्वपूर्ण पदों पर स्थायी नियुक्ति नहीं होने से विश्वविद्यालय के लगभग एक लाख छात्रों का भविष्य अंधेरे में है. छात्र संगठनों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर इन पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग की है. - RJD ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- 57 फीसदी से अधिक शिक्षकों के पद खाली
आरजेडी दफ्तर में पार्टी प्रवक्ताओं की टीम ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल से अधिक के शासन काल में शिक्षा व्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. प्रदेश में उच्च शिक्षा दम तोड़ रही है, लेकिन सरकार चेहरा चमकाने में लगी है. - विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात, विधानसभा का मोमेंटो देकर किया सम्मानित
बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने शहीद दिवस के मौके पर विधानसभा परिसद स्थित शहादत स्थल पर बुधवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने अपने चैंबर में शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा का मोमेंटो देकर सम्मानित किया.