ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:13 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो गए हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच हो रही नीतीश की यह यात्रा अहम है. जदयू मंत्रिमंडल में शामिल होने वाला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

TOP ten news
TOP ten news

दिल्ली रवाना हुए नीतीश, PM से कर सकते हैं मुलाकात, मंत्री पद के लिए दे सकते हैं नाम
केंद्रीय मंत्रीमंडल में विस्तार और उसमें JDU के शामिल होने की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिल सकते हैं.

ब्लैक फंगस की दवा की भारी किल्लत, बोले मंगल पांडेय- जल्द ही सहजता से उपल्बध होगा एंफोटरइसिन बी
राजधानी के अस्पतालों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवा की भारी किल्लत हो गई है. एंफोटरइसिन बी (Amphotericin B) इंजेक्शन के अभाव में मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है. प्रदेश में एक सप्ताह से दवा की किल्लत बरकरार है और अगर आपूर्ति हो भी रही है तो काफी कम मात्रा में हो रही है.

5 दिन बाद नदी से निकाला गया स्कॉर्पियो, बुरी तरह से फंसी थी लाश
भोजपुर (Bhojpur) के सिकरहटा गांव में नदी से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया. इसमें एक लाश भी फंसी थी. पुलिस के मुताबिक 17 जून को हादसे के बाद दो युवक वाहन समेत नदी में डूब गए थे. दूसरे युवक की तलाश जारी है.

थाने में पुलिस वाले नहीं हैं 'ऑन ड्यूटी', चौकीदार बोला- 'आराम नहीं करेंगे, जीव नहीं हैं का'
भोजपुर का आरा नगर थाना (Arrah Nagar Police Station) केवल एक चौकीदार के भरोसे है. थाने में ना तो कोई पुलिस पदाधिकारी है और ना ही कोई सिपाही है. आखिर रोस्टर के तहत ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी थाने में नहीं तो फिर कहां हैं. देखें रिपोर्ट.

Darbhanga Parcel Blast: पिछले 6 महीने में सिकंदराबाद से आए और भेजे गए पार्सल का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अब पिछले 6 महीने में सिकंदराबाद से आए और भेजे गए पार्सलों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. जो भी पार्सल बुक हो रहे हैं या आ रहे हैं, सभी की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ के मुताबिक अभी तक कोई संदिग्ध पार्सल या कोई वस्तु नहीं मिला है.

बिहार कैबिनेट की बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर, पुलिस इन्वेस्टीगेशन मॉनिटरिंग सेल को मंजूरी
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुई इस बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर लगी.

दरभंगा बम ब्लास्ट का कश्मीर से जुड़ा कनेक्शन, जेल में बंद जावेद से पूछताछ करेगी ATS
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस में पुलिस को कश्मीर जेल में बंद जावेद का वांटेड सूफियान कनेक्शन पता चला है. खबर है कि अब जल्द ही एटीएस की टीम कश्मीर जाकर जावेद से पूछताछ करेगी.

Darbhanga Flood: किरतपुर प्रखंड के कई गांव टापू में तब्दील, सीओ ने कहा- स्थिति सामान्य
दरभंगा में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से किरतपुर प्रखंड के कई गांवों में पानी घुस गया है. लोग परेशान हैं लेकिन सबसे बड़ी हैरानी इस बात की है कि सीओ को कही बाढ़ की स्थिति नहीं दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेऊर जेल के नजदीक 40 घरों पर बुलडोजर चलाने को तैयार निगम, ऑर्डर का है इंतजार
बेऊर जेल की बाउंड्री के दक्षिण भाग से सटे करीब 40 से अधिक मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. कारा अधिकारियों ने नियम विरुद्ध बने 40 मकानों को चिह्नित किया है. बता दें कि आने वाले दिनों में इन मकानों को तोड़ा जा सकता है.

Patna News: पटना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाथी दांत के साथ पकड़े गए 4 तस्कर
वन विभाग (Forest Department) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां हाथी के दांत के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से हाथी का एक दांत भी बरामद किया गया है.

दिल्ली रवाना हुए नीतीश, PM से कर सकते हैं मुलाकात, मंत्री पद के लिए दे सकते हैं नाम
केंद्रीय मंत्रीमंडल में विस्तार और उसमें JDU के शामिल होने की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिल सकते हैं.

ब्लैक फंगस की दवा की भारी किल्लत, बोले मंगल पांडेय- जल्द ही सहजता से उपल्बध होगा एंफोटरइसिन बी
राजधानी के अस्पतालों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवा की भारी किल्लत हो गई है. एंफोटरइसिन बी (Amphotericin B) इंजेक्शन के अभाव में मरीजों की हालत बिगड़ने लगी है. प्रदेश में एक सप्ताह से दवा की किल्लत बरकरार है और अगर आपूर्ति हो भी रही है तो काफी कम मात्रा में हो रही है.

5 दिन बाद नदी से निकाला गया स्कॉर्पियो, बुरी तरह से फंसी थी लाश
भोजपुर (Bhojpur) के सिकरहटा गांव में नदी से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया. इसमें एक लाश भी फंसी थी. पुलिस के मुताबिक 17 जून को हादसे के बाद दो युवक वाहन समेत नदी में डूब गए थे. दूसरे युवक की तलाश जारी है.

थाने में पुलिस वाले नहीं हैं 'ऑन ड्यूटी', चौकीदार बोला- 'आराम नहीं करेंगे, जीव नहीं हैं का'
भोजपुर का आरा नगर थाना (Arrah Nagar Police Station) केवल एक चौकीदार के भरोसे है. थाने में ना तो कोई पुलिस पदाधिकारी है और ना ही कोई सिपाही है. आखिर रोस्टर के तहत ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी थाने में नहीं तो फिर कहां हैं. देखें रिपोर्ट.

Darbhanga Parcel Blast: पिछले 6 महीने में सिकंदराबाद से आए और भेजे गए पार्सल का खंगाला जा रहा रिकॉर्ड
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अब पिछले 6 महीने में सिकंदराबाद से आए और भेजे गए पार्सलों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. जो भी पार्सल बुक हो रहे हैं या आ रहे हैं, सभी की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरपीएफ के मुताबिक अभी तक कोई संदिग्ध पार्सल या कोई वस्तु नहीं मिला है.

बिहार कैबिनेट की बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर, पुलिस इन्वेस्टीगेशन मॉनिटरिंग सेल को मंजूरी
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में कैबिनेट (Cabinet) की बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए हुई इस बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर लगी.

दरभंगा बम ब्लास्ट का कश्मीर से जुड़ा कनेक्शन, जेल में बंद जावेद से पूछताछ करेगी ATS
दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस में पुलिस को कश्मीर जेल में बंद जावेद का वांटेड सूफियान कनेक्शन पता चला है. खबर है कि अब जल्द ही एटीएस की टीम कश्मीर जाकर जावेद से पूछताछ करेगी.

Darbhanga Flood: किरतपुर प्रखंड के कई गांव टापू में तब्दील, सीओ ने कहा- स्थिति सामान्य
दरभंगा में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से किरतपुर प्रखंड के कई गांवों में पानी घुस गया है. लोग परेशान हैं लेकिन सबसे बड़ी हैरानी इस बात की है कि सीओ को कही बाढ़ की स्थिति नहीं दिख रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बेऊर जेल के नजदीक 40 घरों पर बुलडोजर चलाने को तैयार निगम, ऑर्डर का है इंतजार
बेऊर जेल की बाउंड्री के दक्षिण भाग से सटे करीब 40 से अधिक मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. कारा अधिकारियों ने नियम विरुद्ध बने 40 मकानों को चिह्नित किया है. बता दें कि आने वाले दिनों में इन मकानों को तोड़ा जा सकता है.

Patna News: पटना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाथी दांत के साथ पकड़े गए 4 तस्कर
वन विभाग (Forest Department) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां हाथी के दांत के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से हाथी का एक दांत भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.