- खगड़िया: स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
जिले के गोगरी के चैधा बन्नी चंडी टोला में स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों का मौत हो गई. वहीं कई लोग उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. - उपहार में इको फ्रेंडली पौधा मिलने से विधायक खुश, कहा- ऐसे कदम से बढ़ती है जागरूकता
बिहार विधानसभा में विधायकों को हर रोज विभाग की ओर से उपहार दिए जाते हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा विधायकों को अनोखा पौधा गिफ्ट किया गया. पौधा इको फ्रेंडली तो है ही साथ ही साथ बंद कमरे में भी जीवित रह सकता है. - 'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'
आरजेडी नेता सुबोध कुमार को सीएम नीतीश ने फटकार लगाई है. इसको लेकर विपक्ष के सदस्यों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, सदन में मुख्यमंत्री की नाराजगी का यह कोई नया मामला नहीं है. - टैटू के जरिए खामियों को छिपाकर रूप निखारते हैं पटना के महिपाल
महीपाल ने बताया कि टैटू का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए भी किया जाता है. किसी को अगर सफेद धब्बे हैं तो उनके धब्बे वाले स्किन को नार्मल स्किन टोन में लाया जाता है. अगर किसी का स्किन बर्न हुआ है तो उसे भी स्किन टोन में मैच करते हैं. - उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, बोले- एथेनॉल प्रोडक्शन में नंबर वन बनेगा बिहार
बिहार विधान परिषद में उद्योग विभाग समेत तीन विभागों का बजट पारित हो गया. बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष में उद्योग, अति पिछड़ा और पर्यटन के बजट को लेकर चर्चा हुई. जिसका उत्तर विभाग के मंत्रियों ने दिया. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि एथेनॉल प्रोडक्शन में बिहार नंबर वन बनेगा. - जिस CM को जय श्रीराम सुनने से आती है खीझ, बंगाल की जनता उन्हें करेगी खारिज: तार किशोर प्रसाद
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस सीएम को जय श्री राम 'बोलने-सुनने' से खीझ आती हो उससे सत्ता और सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. पश्चिम बंगाल की जनता इस विधानसभा चुनाव में ऐसी सीएम और पार्टी को खारिज करेगी. - बिहार विधानसभा में आधी आबादी का पहुंचना अभी भी आसान नहीं
विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 160 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट किया. इसके बावजूद महिला विधायकों की संख्या 2015 के मुकाबले 28 से घटकर 26 रह गई. ऐसे में पहली बार बिहार को महिला उपमुख्यमंत्री मिली है. - नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर
अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी. नशे में धुत्त पति अपना ही मकान तोड़ रहा था. पत्नी ने ऐसा करने से रोका तो उसे कुदाल और लाठी से बेहरमी से पीट दिया. पिटाई से महिला का पैर टूट गया है. - बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बिहार जैसे गरीब राज्य में बढ़ती कीमतों से गरीब कराह रहे हैं. रसोई गैस की कीमत 900 के पार पहुंच चुकी है. अब लोग गैस के बजाय दूसरे विकल्पों का सहारा ले रहे हैं. मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा और सदस्यों ने सरकार से सवाल पूछे. - पटना: रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे NSUI के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
पटना में रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये.
TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
खगड़िया के गोगरी के चैधा बन्नी चंडी टोला में स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों का मौत हो गई. वहीं, कई लोग उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
पटना
- खगड़िया: स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-31 किया जाम
जिले के गोगरी के चैधा बन्नी चंडी टोला में स्कूल की दीवार गिरने से 6 लोगों का मौत हो गई. वहीं कई लोग उसमें दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. - उपहार में इको फ्रेंडली पौधा मिलने से विधायक खुश, कहा- ऐसे कदम से बढ़ती है जागरूकता
बिहार विधानसभा में विधायकों को हर रोज विभाग की ओर से उपहार दिए जाते हैं. वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा विधायकों को अनोखा पौधा गिफ्ट किया गया. पौधा इको फ्रेंडली तो है ही साथ ही साथ बंद कमरे में भी जीवित रह सकता है. - 'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'
आरजेडी नेता सुबोध कुमार को सीएम नीतीश ने फटकार लगाई है. इसको लेकर विपक्ष के सदस्यों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, सदन में मुख्यमंत्री की नाराजगी का यह कोई नया मामला नहीं है. - टैटू के जरिए खामियों को छिपाकर रूप निखारते हैं पटना के महिपाल
महीपाल ने बताया कि टैटू का इस्तेमाल ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए भी किया जाता है. किसी को अगर सफेद धब्बे हैं तो उनके धब्बे वाले स्किन को नार्मल स्किन टोन में लाया जाता है. अगर किसी का स्किन बर्न हुआ है तो उसे भी स्किन टोन में मैच करते हैं. - उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, बोले- एथेनॉल प्रोडक्शन में नंबर वन बनेगा बिहार
बिहार विधान परिषद में उद्योग विभाग समेत तीन विभागों का बजट पारित हो गया. बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष में उद्योग, अति पिछड़ा और पर्यटन के बजट को लेकर चर्चा हुई. जिसका उत्तर विभाग के मंत्रियों ने दिया. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि एथेनॉल प्रोडक्शन में बिहार नंबर वन बनेगा. - जिस CM को जय श्रीराम सुनने से आती है खीझ, बंगाल की जनता उन्हें करेगी खारिज: तार किशोर प्रसाद
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस सीएम को जय श्री राम 'बोलने-सुनने' से खीझ आती हो उससे सत्ता और सरकार में रहने का कोई हक नहीं है. पश्चिम बंगाल की जनता इस विधानसभा चुनाव में ऐसी सीएम और पार्टी को खारिज करेगी. - बिहार विधानसभा में आधी आबादी का पहुंचना अभी भी आसान नहीं
विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 160 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट किया. इसके बावजूद महिला विधायकों की संख्या 2015 के मुकाबले 28 से घटकर 26 रह गई. ऐसे में पहली बार बिहार को महिला उपमुख्यमंत्री मिली है. - नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर
अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त पति ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी. नशे में धुत्त पति अपना ही मकान तोड़ रहा था. पत्नी ने ऐसा करने से रोका तो उसे कुदाल और लाठी से बेहरमी से पीट दिया. पिटाई से महिला का पैर टूट गया है. - बिहार में रसोई गैस की कीमत 900 के पार, गैस पर सब्सिडी लगभग खत्म
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. बिहार जैसे गरीब राज्य में बढ़ती कीमतों से गरीब कराह रहे हैं. रसोई गैस की कीमत 900 के पार पहुंच चुकी है. अब लोग गैस के बजाय दूसरे विकल्पों का सहारा ले रहे हैं. मामला बिहार विधानसभा में भी गूंजा और सदस्यों ने सरकार से सवाल पूछे. - पटना: रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे NSUI के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
पटना में रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये.