- कैबिनेट बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर, 60 साल तक रहेगी नौकरी
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में अविवाहित महिलाओं की स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज समेत कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगी है. - 22 फरवरी को बिहार का बजट, विधायकों को ईमेल पर दी जाएगी विधायी कार्यों की जानकारी
बिहार में 22 फरवरी को विधानसभा बजट पेश होगा. सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार का कहना है नए सदस्यों के लिए सीखने का पूरा मौका है. - CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. - CM नीतीश से AIMIM विधायकों की मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर से विधायक अख्तरुल इमान ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मुलाकात के बाद पूर्णिया में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि जब तक जदयू भाजपा के साथ है. एआईएमआईएम किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री का दामन नहीं थामेगी. - शताब्दी वर्ष के लिए सजने लगी बिहार विधानसभा, 7 फरवरी को 100 साल हो रहा पूरा
बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने वाले हैं. और इसको यादगार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. विधानसभा को सजाने का काम चल रहा है. 7 फरवरी को विधानसभा सौ साल का हो जायेगा. उस दिन विधानसभा की ओर से विशेष कार्यक्रम भी होंगे. - इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल
आरा में इंटर की परीक्षा में जमकर कदाचार देखने को मिला. अभिभावक बच्चों को नकल कराने में लगे रहे. कॉलेज और स्कूल के पीछे की तरफ से अभिभावक पर्चा फेंकते हुए तस्वीरों में कैद हुए हैं. - राशन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य, नहीं तो राशन से रह जाएंगे वंचित
राशन घोटाला बिहार में काफी चर्चित रहा है. हर सरकार पर जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की लूट का आरोप लगता रहा. लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार खाद्य आपूर्ति मंत्रालय पर लगने वाले आरोपों को धोने के कई प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत अबराशन कार्डधारकों लाभुकों को 31 मार्च तक आधार नंबर जुड़वाना अनिवार्य है. - 'नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाये'
बक्सर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नकामी को छुपाने के लिए बार-बार 15 साल पुराने जंगलराज का जाप कर प्रदेशवासियों को डरा रहे हैं. - सुपौल: 45 लाख रुपए लूट मामले की SIT जांच, ADG ने कहा- जल्द होगा खुलासा
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि सुपौल में कैश लूट की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही पुलिस लूटकांड का उद्भेदन कर लेगी. कोशिश की जा रही है कि लूटे गए पैसे भी बरामद हो जाएं. - औरंगाबाद: हजारों रुपये की दवाइयां गड्ढे से बरामद, ग्रामीणों ने किया हंगामा
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के इलाज के लिए लाखों रुपए की दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों में सप्लाई की जा रही है. लेकिन औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सिरिस में दवाएं मरीजों को न देकर गड्ढे में फेंक दिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब ग्रामीणों को हॉस्पिटल के बगल के गड्ढे से लाखों रुपए मूल्य की जनरक्षक दवाइयां मिली.
TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में अविवाहित महिलाओं की स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज समेत कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगी है.
TOP 10 @7 PM
- कैबिनेट बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर, 60 साल तक रहेगी नौकरी
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट की बैठक में अविवाहित महिलाओं की स्कॉलरशिप, सरकारी नौकरी की नियुक्ति में वेटेज समेत कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगी है. - 22 फरवरी को बिहार का बजट, विधायकों को ईमेल पर दी जाएगी विधायी कार्यों की जानकारी
बिहार में 22 फरवरी को विधानसभा बजट पेश होगा. सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार का कहना है नए सदस्यों के लिए सीखने का पूरा मौका है. - CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी. - CM नीतीश से AIMIM विधायकों की मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर से विधायक अख्तरुल इमान ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. जिसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. मुलाकात के बाद पूर्णिया में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि जब तक जदयू भाजपा के साथ है. एआईएमआईएम किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री का दामन नहीं थामेगी. - शताब्दी वर्ष के लिए सजने लगी बिहार विधानसभा, 7 फरवरी को 100 साल हो रहा पूरा
बिहार विधानसभा के 100 साल पूरे होने वाले हैं. और इसको यादगार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. विधानसभा को सजाने का काम चल रहा है. 7 फरवरी को विधानसभा सौ साल का हो जायेगा. उस दिन विधानसभा की ओर से विशेष कार्यक्रम भी होंगे. - इस बार भी इंटर परीक्षा में कदाचार, नकल कराते अभिभावकों की तस्वीरें वायरल
आरा में इंटर की परीक्षा में जमकर कदाचार देखने को मिला. अभिभावक बच्चों को नकल कराने में लगे रहे. कॉलेज और स्कूल के पीछे की तरफ से अभिभावक पर्चा फेंकते हुए तस्वीरों में कैद हुए हैं. - राशन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य, नहीं तो राशन से रह जाएंगे वंचित
राशन घोटाला बिहार में काफी चर्चित रहा है. हर सरकार पर जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की लूट का आरोप लगता रहा. लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार खाद्य आपूर्ति मंत्रालय पर लगने वाले आरोपों को धोने के कई प्रयास कर रहे हैं. इसी के तहत अबराशन कार्डधारकों लाभुकों को 31 मार्च तक आधार नंबर जुड़वाना अनिवार्य है. - 'नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पाये'
बक्सर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नकामी को छुपाने के लिए बार-बार 15 साल पुराने जंगलराज का जाप कर प्रदेशवासियों को डरा रहे हैं. - सुपौल: 45 लाख रुपए लूट मामले की SIT जांच, ADG ने कहा- जल्द होगा खुलासा
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि सुपौल में कैश लूट की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही पुलिस लूटकांड का उद्भेदन कर लेगी. कोशिश की जा रही है कि लूटे गए पैसे भी बरामद हो जाएं. - औरंगाबाद: हजारों रुपये की दवाइयां गड्ढे से बरामद, ग्रामीणों ने किया हंगामा
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के इलाज के लिए लाखों रुपए की दवाइयां स्वास्थ्य केंद्रों में सप्लाई की जा रही है. लेकिन औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सिरिस में दवाएं मरीजों को न देकर गड्ढे में फेंक दिए जाते हैं. ऐसा ही एक मामला तब प्रकाश में आया जब ग्रामीणों को हॉस्पिटल के बगल के गड्ढे से लाखों रुपए मूल्य की जनरक्षक दवाइयां मिली.