ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरेंः
- BJP कार्यालय में नेताओं ने सुना PM की मन की बात, बोली रेणु देवी- सहेजी जाएंगी शहीदों की स्मृति
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि हमारा देश स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई को जीतने का 75वां साल मनाएगा. ऐसे में हमें स्वतंत्रता दिलाने की लड़ाई में शहीद हुए वीर जवानों को याद करना चाहिए. - दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
जिले के बाढ़ से गोलीबारी की घटना सामने आई है. बाढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बीते देर रात एक दुकानदार ने एसआई को गोली मार दी. - वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप
पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वन विभाग को आशंका है कि दो बाघों की आपसी लड़ाई में जान गयी है. - नालंदा में दो युवक की गला रेत कर हत्या , युवक की हुई पहचान
जिले में गर्दन रेता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया है. - जदयू की मांग: बजट में बिहार का रखा जाये विशेष ख्याल
बिहार के सीतामढ़ी से जनता दल यूनाइटेड के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखने की मांग की है. कहा- बजट में बिहार को कुछ स्पेशल मिलना चाहिए ताकि बिहार में जो विकास कार्य रुके पड़े हुए हैं, उसको सीएम नीतीश के नेतृत्व में पूरा किया जाये. - नालंदा मर्डर केस को लेकर LJP ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा
नालंदा मर्डर केस को लेकर लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के सहारे चल रही है. लोजपा नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करती है. - आरा में हथियारबंद अपराधियों ने दो दुकानों में की लूटपाट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
आरा शहर की दो दुकानों से करीब 90 हजार की लूट की गई है. नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला में 4 हथियारबंद अपराधी आए और कुछ ही मिनटों में 90 हजार लूटकर, हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. - पटना:अवैध रेलवे क्रासिंग पर दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर
पटना गया रेल खंड में पोटही स्टेशन पर बने अवैध क्रासिंग के पास दर्दनाक हादसा हुआ है. माल गाड़ी ट्रेन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. - इलाज के नाम पर कोरोना पेशेंट से ठगी करने वाला गिरफ्तार, PMO से की थी पीड़ित ने शिकायत
पटना एम्स में कोरोना मरीज को इलाज के नाम पर ठगी करने वाले डॉ जयप्रकाश गिरफ्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़ित परिजनों ने PMO से गुहार लगाई थी कि उनसे इलाज के नाम पर 41 हजार रुपये ऐंठ लिए गए थे. जिसके बाद फुलवारी पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई की गई. - बगहा: पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम समेत आधा दर्जन के खिलाफ वारंट जारी
पश्चिमी चंपारण में व्यवहार न्यायालय ने पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम के खिलाफ वारंट जारी किया है. उनके ऊपर जमीन विवाद में मारपीट और लूट का मामला लौकरिया थाने में दर्ज हुआ था