बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरेंः
BJP सांसद राकेश सिन्हा का बड़ा दावा, कहा- RJD में होगी बड़ी टूट
बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने सनसनी खेज दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में आरजेडी में बड़ी टूट होगी. करीब एक दर्जन विधायक मेरे संपर्क में है. ये सभी आरजेडी विधायक तेजस्वी के काम करने के तरीकों से नाखुश हैं.
औरंगाबाद में जेडीयू नेता की हत्या
जेडीयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ से जुड़े नेता बैजनाथ चंद्रवंशी की हत्या का कारण परिजन जमीन विवाद बता रहे हैं. वहीं पुलिस इस मामले ने कहा कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
विधायक ने घोसी और काको को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने का किया विरोध
जिले में घोसी के विधायक ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के घोसी और काको के विभिन्न पंचायतों को जोड़ने पर विरोध जताया है. इसके साथ ही विधायक ने कहा है कि घोसी में अहियासा पंचायत को जोड़कर राजनीतिक की जा रही है.
नवीन किशोर सिन्हा की 15वीं पुण्यतिथि, उपमुख्यमंत्री समेत BJP के कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व बीजेपी विधायक नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार पर नक्सली घटना की साजिश विफल
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार के ऊपर नक्सली हमला करने वाले थे. लेकिन नक्सली इस काम में विफल हो गए. वहीं इस बात की सूचना मिलते ही सांसद पथरा का दौरा रद्द कर बीच रास्ते से वापस लौट गए.
यात्रीगण ध्यान दें: पटना एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स लेट
पटना एयरपोर्ट पर लगातार कोहरे के कारण विमान लेट हो रहे हैं. गुरुवार को भी अहमदाबाद, दिल्ली और बेंगलुरु से आनेवाले विमान देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.
लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव की विदाई, जी ए वी रेड्डी बने OTA कमांडेंट
ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी गया के समादेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव गुरुवार को अवकाश ग्रहण करेंगे. उनकी जगह नए ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी समादेशक मेजर जनरल जीएवी रेड्डी 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे.
ब्रिटेन से आए सभी लोगों की पहचान कर कराई जाएगी जांच
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सभी कोरोना स्ट्रेन मरीजों की पहचान की जाएगी. पहचान के बाद सभी का इलाज किया जाएगा.
'आरजेडी नेताओं के बयान में साफ दिख रहा है तेजस्वी यादव के सत्ता का लोभ'
आरजेडी और जेडीयू के बीच बयानबाजी जारी है. आरजेडी के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता की बेचैनी तेजस्वी यादव में इतनी है कि बार-बार अपने मातहतों से बयान दिला रहे हैं. लेकिन आरजेडी के विधायक तेजस्वी यादव को छोड़कर किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं क्योंकि तेजस्वी यादव में बिहार की अगुवाई करने की क्षमता नहीं है.
एरिया कमांडर समेत 3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2 स्टेनगन, गोली, मोबाइल बरामद
औरंगाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एरिया कमांडर सुनील समेत 3 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इनके पास से 2 स्टेनगन, 2 गोली, नक्सली पर्चा, डायरी और मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. इन सभी की रफीगंज के कौआखाप से गिरफ्तारी हुई है.