ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की ताजा खबरें

बिहार में जदयू के टूट और राजद में 17 विधायकों के शामिल होने के दावे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबुनियाद और आधारहीन कहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी दावा किया जा रहा है उसकी कोई बुनियाद नहीं है. जदयू पूरी तरह एकजुट है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

top ten
top ten
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 8:55 PM IST

राजद को नीतीश का जवाब- सब बेबुनियाद, दावे में कोई दम नहीं
बिहार में जदयू के टूट और राजद में 17 विधायकों के शामिल होने के दावे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबुनियाद और आधारहीन कहा है. नीतीश ने कहा कि छोड़िए न, सब बेकार बात है. कोई भी किसी भी प्रकार का दावा कर रहा है. सब बेबुनियाद है. उसमें कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है.

पटना नगर निगम का तोहफा, नए साल में काम करने लगेंगे 9 जन सुविधा केंद्र
पटनावासियों को नए साल में नगर निगम जन सुविधा केंद्र का तोहफा देने जा रहा है. 9 जन सुविधा केंद्र के लिए भवन तैयार हो गए हैं. निगम का दावा है कि अगले साल सुचारू रूप से एक छत के नीचे पटनावासी सरकारी दस्तावेज के साथ सभी तरह के प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. उन्हें कई जगह दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बगहा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में उमड़े पर्यटक, होटलों में बुकिंग फुल
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने खूबसूरती के लिए देश विदेश में जाना जाता है. यहां एक साथ पर्यटकों को जल, जंगल, पहाड़ और धार्मिक स्थलों समेत जंगली जीवों के स्वछंद विचरण का दीदार होता है. लिहाजा पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है. सैलानी अभी से यहां पिकनिक मनाने और मौज मस्ती के लिए पहुंचने लगे हैं.

मांझी ने किया अपनी खराब तबीयत वाली खबर का खंडन, कहा: ' मैं जल्द आप सबों के बीच होउंगा'
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपने तबियत बिगड़ने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं रोज योग कर रहा हूं, टहल रहा हूं पर कुछ मीडिया हाउस को पता नहीं कौन जानकारी दे रहा है कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है. मेरे सेहत में सुधार है और मैं जल्द ही आप सबों के बीच होउंगा.

पटना: मसौढ़ी में महादलितों ने अस्थायी बूथ बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं इसको लेकर पंचायतों में धड़ल्ले से काम भी शुरू हो चुका है. ऐसे में मसौढ़ी के बांसडीह महादलित गांव में इस बार अस्थाई बूथ बनाने की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. क्योंकि पिछले चुनाव में भी मतदान केंद्र बनाने की इनकी मांग को अनसुना कर दिया गया था.

सुशील मोदी की राह पर तारकिशोर प्रसाद, लगाएंगे जनता दरबार
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाएंगे. उन्होंने कहा, मंगलवार को 10 बजे से 2 बजे तक जनता के लिए वे दरबार में हाजिर रहेंगे.

दांगी समाज को राजनीति में मिलेगी भागीदारी- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने कहा कि दांगी समाज को राजनीति में भागीदारी मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और दांगी समाज आगे बढ़े, इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.

कोरोना से संक्रमित रिटायर्ड हेल्थ वर्कर की मौत

डीएस डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे कोरोना से जंग हार गए.

पुलिस मुख्यालय की ओर से नए साल के अवसर पर पुलिस-प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश

साल 2020 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर राज्य में पुलिस प्रशासन का चौकस है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के डीएम और एसपी को निर्देश जारी किया है. वहीं, जिलों के पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

पटना जंक्शन पर कोरोना संक्रमण का खतरा! ना सैनेटाइजेशन, ना मास्क चेकिंग

पटना जंक्शन में कोविड-19 को लेकर सभी सुस्त दिख रहे हैं. स्टेशन पर ना ही सैनेटाइजेशन हो रहा है और ना ही मास्क की चेकिंग हो रही है. जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इधर स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है.

राजद को नीतीश का जवाब- सब बेबुनियाद, दावे में कोई दम नहीं
बिहार में जदयू के टूट और राजद में 17 विधायकों के शामिल होने के दावे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबुनियाद और आधारहीन कहा है. नीतीश ने कहा कि छोड़िए न, सब बेकार बात है. कोई भी किसी भी प्रकार का दावा कर रहा है. सब बेबुनियाद है. उसमें कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है.

पटना नगर निगम का तोहफा, नए साल में काम करने लगेंगे 9 जन सुविधा केंद्र
पटनावासियों को नए साल में नगर निगम जन सुविधा केंद्र का तोहफा देने जा रहा है. 9 जन सुविधा केंद्र के लिए भवन तैयार हो गए हैं. निगम का दावा है कि अगले साल सुचारू रूप से एक छत के नीचे पटनावासी सरकारी दस्तावेज के साथ सभी तरह के प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. उन्हें कई जगह दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बगहा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में उमड़े पर्यटक, होटलों में बुकिंग फुल
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अपने खूबसूरती के लिए देश विदेश में जाना जाता है. यहां एक साथ पर्यटकों को जल, जंगल, पहाड़ और धार्मिक स्थलों समेत जंगली जीवों के स्वछंद विचरण का दीदार होता है. लिहाजा पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं और नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है. सैलानी अभी से यहां पिकनिक मनाने और मौज मस्ती के लिए पहुंचने लगे हैं.

मांझी ने किया अपनी खराब तबीयत वाली खबर का खंडन, कहा: ' मैं जल्द आप सबों के बीच होउंगा'
हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर अपने तबियत बिगड़ने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं रोज योग कर रहा हूं, टहल रहा हूं पर कुछ मीडिया हाउस को पता नहीं कौन जानकारी दे रहा है कि मेरी तबीयत बिगड़ गई है. मेरे सेहत में सुधार है और मैं जल्द ही आप सबों के बीच होउंगा.

पटना: मसौढ़ी में महादलितों ने अस्थायी बूथ बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं इसको लेकर पंचायतों में धड़ल्ले से काम भी शुरू हो चुका है. ऐसे में मसौढ़ी के बांसडीह महादलित गांव में इस बार अस्थाई बूथ बनाने की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. क्योंकि पिछले चुनाव में भी मतदान केंद्र बनाने की इनकी मांग को अनसुना कर दिया गया था.

सुशील मोदी की राह पर तारकिशोर प्रसाद, लगाएंगे जनता दरबार
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगाएंगे. उन्होंने कहा, मंगलवार को 10 बजे से 2 बजे तक जनता के लिए वे दरबार में हाजिर रहेंगे.

दांगी समाज को राजनीति में मिलेगी भागीदारी- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने कहा कि दांगी समाज को राजनीति में भागीदारी मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाज के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और दांगी समाज आगे बढ़े, इसके लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.

कोरोना से संक्रमित रिटायर्ड हेल्थ वर्कर की मौत

डीएस डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वे कोरोना से जंग हार गए.

पुलिस मुख्यालय की ओर से नए साल के अवसर पर पुलिस-प्रशासन को चौकस रहने के निर्देश

साल 2020 की विदाई और नए साल के आगमन को लेकर राज्य में पुलिस प्रशासन का चौकस है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के डीएम और एसपी को निर्देश जारी किया है. वहीं, जिलों के पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है.

पटना जंक्शन पर कोरोना संक्रमण का खतरा! ना सैनेटाइजेशन, ना मास्क चेकिंग

पटना जंक्शन में कोविड-19 को लेकर सभी सुस्त दिख रहे हैं. स्टेशन पर ना ही सैनेटाइजेशन हो रहा है और ना ही मास्क की चेकिंग हो रही है. जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इधर स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.