ETV Bharat / state

Top 10 @11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना

सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने बिहार में एक लाख 20 हजार तक कोरोना टेस्ट पहुंचाने की बात कही. इस मौके पर राज्यपाल और सीएम ने बिहारवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 11:06 AM IST

ये हैं अब तक की बड़ी खबरें

  • CM नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सलामी भी ली. इसके बाद वह राज्य की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसे बढ़ा कर एक लाख बीस हजार तक पहुँचा जा सकता है.

  • स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल और सीएम ने दी बिहारवासियों को बधाई और शुभकामनाएं

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 74 में स्वतंत्रता दिवस की राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों और तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर हैं.

  • CM आवास पर बच्चों के बीच नहीं बंटा जलेबी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम आवास से भी झंडोतोलन किया. वहीं इस बार कोरोना महामारी के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री हर साल खुद छात्र-छात्राओं को झंडोत्तोलन के बाद जलेबी बांटते थे.

  • पूर्णिया में 14 अगस्त की मध्यरात्रि को फहराया गया तिरंगा

14 अगस्त की मध्य रात में लोग ऐतिहासिक झंडा चौक पर एकत्रित हुए. सन 1947 से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पौत्र विपुल प्रसाद सिंह ने ठीक 12:01 पर झंडा फहराया.

  • स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है. पटना समेत सभी जिले के पुलिस कप्तान को सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने खास तौर पर बताया कि सीमावर्ती जिलों के एसपी को विशेष चौकसी बरतने का आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है.

  • 'नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द'

बिहार में कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नीतीश सरकार की नजर सरकारी शिक्षकों पर भी है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द की जाएगी.

  • SSR केस में याचिका खारिज होने पर फिर से कोर्ट में दी गई चुनौती

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में दायर परिवाद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए खारिज किया था. इस फैसले को वरीय अधिवक्ता सुधीर ओझा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चुनौती दी है. अदालत इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त को करेगा.

  • गोपलागंज समाहरणालय परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

गोपालगंज के समाहरणालय परिसर में झंडोतोलन के पहले एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के दुबे बटराहा गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि इसकी 2 बेटियों का अपहरण हो गया है. जिसमें न्याय नहीं मिलने का कारण महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

  • सारण में बना है गांधी कुटीर

सारण के दिघवारा में गांधी कुटीर बनाया गया था. लेकिन अब यह गांधी कुटिर बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्वतंत्रा सेनानी रहे रामजी सिंह के पौत्र अमन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रा सेनानी के परिवार का आरक्षण सर्टिफिकेट बनाया जाता है. जिसको लेकर सारण जिला अधिकारी के पास लगभग 3 महीने तक दौड़ करके हार मान गए. लेकिन स्वतंत्रता सेनानी आरक्षण सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया.

  • स्वत्रंता के सेनानी पीर अली

पीर अली ने अंग्रेजों के हजार जुल्म सहे लेकिन, उनके आगे झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने अपने साथियों का नाम बताने से मरना बेहतर समझा. लेकिन, आजाद भारत में पीर अली खान इतिहास के पन्नों में ही सिमट कर रह गए हैं. किशोरावस्था में ही वह घर से भागकर पटना आ गए थे. जहां उन्होंने एक किताब दुकान में काम किया. धीरे-धीरे किताब की दुकान क्रांतिकारियों के अड्डे में तब्दील हो गई.

ये हैं अब तक की बड़ी खबरें

  • CM नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सलामी भी ली. इसके बाद वह राज्य की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसे बढ़ा कर एक लाख बीस हजार तक पहुँचा जा सकता है.

  • स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल और सीएम ने दी बिहारवासियों को बधाई और शुभकामनाएं

राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 74 में स्वतंत्रता दिवस की राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों और तमाम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियां अमर हैं.

  • CM आवास पर बच्चों के बीच नहीं बंटा जलेबी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम आवास से भी झंडोतोलन किया. वहीं इस बार कोरोना महामारी के कारण स्कूली छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री हर साल खुद छात्र-छात्राओं को झंडोत्तोलन के बाद जलेबी बांटते थे.

  • पूर्णिया में 14 अगस्त की मध्यरात्रि को फहराया गया तिरंगा

14 अगस्त की मध्य रात में लोग ऐतिहासिक झंडा चौक पर एकत्रित हुए. सन 1947 से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पौत्र विपुल प्रसाद सिंह ने ठीक 12:01 पर झंडा फहराया.

  • स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे राज्य में अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है. पटना समेत सभी जिले के पुलिस कप्तान को सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने खास तौर पर बताया कि सीमावर्ती जिलों के एसपी को विशेष चौकसी बरतने का आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है.

  • 'नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द'

बिहार में कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नीतीश सरकार की नजर सरकारी शिक्षकों पर भी है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द की जाएगी.

  • SSR केस में याचिका खारिज होने पर फिर से कोर्ट में दी गई चुनौती

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में दायर परिवाद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए खारिज किया था. इस फैसले को वरीय अधिवक्ता सुधीर ओझा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चुनौती दी है. अदालत इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त को करेगा.

  • गोपलागंज समाहरणालय परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

गोपालगंज के समाहरणालय परिसर में झंडोतोलन के पहले एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के दुबे बटराहा गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि इसकी 2 बेटियों का अपहरण हो गया है. जिसमें न्याय नहीं मिलने का कारण महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

  • सारण में बना है गांधी कुटीर

सारण के दिघवारा में गांधी कुटीर बनाया गया था. लेकिन अब यह गांधी कुटिर बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्वतंत्रा सेनानी रहे रामजी सिंह के पौत्र अमन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रा सेनानी के परिवार का आरक्षण सर्टिफिकेट बनाया जाता है. जिसको लेकर सारण जिला अधिकारी के पास लगभग 3 महीने तक दौड़ करके हार मान गए. लेकिन स्वतंत्रता सेनानी आरक्षण सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया.

  • स्वत्रंता के सेनानी पीर अली

पीर अली ने अंग्रेजों के हजार जुल्म सहे लेकिन, उनके आगे झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने अपने साथियों का नाम बताने से मरना बेहतर समझा. लेकिन, आजाद भारत में पीर अली खान इतिहास के पन्नों में ही सिमट कर रह गए हैं. किशोरावस्था में ही वह घर से भागकर पटना आ गए थे. जहां उन्होंने एक किताब दुकान में काम किया. धीरे-धीरे किताब की दुकान क्रांतिकारियों के अड्डे में तब्दील हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.